Asia Cup 2023: भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल की बायीं हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट ने भारतीय टीम इंतेजामिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं. ‘क्वाड्रिसेप्स (जांघ) की चोट को ठीक होने में दो से तीन हफ्ते का वक्त लगता है. ऐसे में विश्व कप के लिए उनका खेलना मुश्किल हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षर की जगह टीम में लिए गए सुंदर


अक्षर को शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम सुपर फोर मैच में कई चोट लग गयी थीं, जिसमें भारत को छह रन से हार मिली थी. BCCI के सचिव जय शाह ने जारी रिलीज में कहा, ‘‘बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को भारत के सुपर फोर मैच के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव की वजह से अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं. पुरुष चयन समिति ने उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. यह ऑलराउंडर आज शाम कोलंबो पहुंचा और टीम में जुड़ गया है.’’


अक्षर को कई जगह लगी चोट


गेंदबाज आल राउंडर वाशिंगटन को बुला लिया गया है, जो भारत की एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा था, ‘‘अक्षर को कई चोट लगी है. उनकी हाथ की छोटी ऊंगली चोटिल है और एक थ्रो से गेंद उनके हाथ में लग गई थी. उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट भी है. इसलिए वाशिंगटन को बुलाया गया है.’’ वाशिंगटन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने भारत के लिए अंतिम वनडे इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेला था.