India vs Australia T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऐसा माना जा रहा है कि टीम को जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाना चाहिए था वह वैसा नहीं कर पा रही है. एशिया कप में भी टीम बेहतर परफोर्म नहीं कर पाई थी और सुपर फॉर में बाहर हो गई थी. जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम खास परफोर्म नहीं कर पा रही है.


इस प्लेयर का करियर खतरे में


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद अब एक प्लेयर का करियर खतरे में नजर आ रहा है. विकेट कीपर दिनेश कार्तिक खराब लह से जूझ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खास परफोर्म नहीं किया और 5 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. दिनेश कार्तिक अपनी विस्पोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह पिच पर टिक ही नहीं पा रहे हैं.


दिनेश कार्तिक पर है ये जिम्मेदारी


आपको बता दें दिनेश कार्तिक को टीम में ऐसी पॉजीशन पर रखा गया है ताकि वह कम गेंदों पर ज्यादा रन जड़ सकें. लेकिन वह यह भूमिका निभाने में कामयाब नहीं हुए हैं. कुछ ही मैचों में उन्होंने अच्छा परफोर्म किया है. उनसे इस प्रदर्शन को देखते हुए कई दिग्गज उनपर सवाल उठा रहे हैं.
बल्लेबाजी पड़ रहा असर 


2007 टी20 वर्ल्ड का हिस्सा


आपको बता दें दिनेश कार्तिक 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें उस दौरान ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद 2022 में उन्होंने आरसीबी में उमदाह प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह बनाई थी. दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन प्लेयर्स में शुमार होते हैं. उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 1026 रन, 94 वनडे मैचों में 1752 रन और 51 टी20 मैचों में 598 जड़े हैं.


आपको बता दें टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है. इस मैच से आंकलन हो जाएगा कि टीम इंडिया अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कैसा परफोर्म कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है.