BAN vs AFG Dream11 Prediction: एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला रविवार 3 सितंबर को बांग्लादेश बनाम आफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. ये मैच लाहौर के गद्दाफी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. बांग्लादेश के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम है. क्योंकि पिछले मैच में श्रीलंका से हार झेलने के बाद बांग्लादेश जोरदार वापसी करने को बेताब है. दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिनर है. शाकिब की अगुवाई में टीम पूरी तरह से तैयार हैं तो वहीं आफगानिस्तान टीम अपने आगाज मैच में शुरूआत जीत के साथ करनी चाहेगी. एशिया कप से पहले पहले बांग्लादेश ने आफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में  2-1 से जीत हासिल की थी. तो ऐसे में आज हम आपको बांग्लादेश बनाम आफगानिस्तान का ड्रीम11 प्रिडिक्शन (BAN vs AFG Dream11 Prediction), संभावित प्लेइंग 11 और गद्दाफी स्टेडियम का पिच रिपोर्ट बताएंगे. तो आइये जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांग्लादेश बनाम आफगानिस्तान ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( BAN vs AFG Dream11 Prediction)


विकेटकीपर: मुश्फिकुर रहीम ( Mushfiqur Rahim ), रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurbaz ).


बल्लेबाज: रहमत शाह ( Rahmat Shah ), इब्राहिम जादरान ( Ibrahim Zadran ), तौहीद हृदोय ( Towhid Hridoy ).


ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan ), मोहम्मद नबी ( Mohd Nabi ), मेहदी हसन मिराज ( Mehandi Hasan Meraz ).


गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman ), राशिद खान ( Rashid Khan ), मुजीब उर रहमान ( Muzib Ur Rahman ).


Choice 1:  Captain: रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurbaz ), Vice Captain: शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan ).


Choice 2: Captain: राशिद खान ( Rashid Khan ), Vice Captain: मेहदी हसन मिराज ( Mehandi Hasan Meraz ).


बांग्लादेश बनाम आफगानिस्तान  ( BAN vs AFG Pitch Report)


लाहौर में पिच हमेश से सपाट रहता है, जो बल्लेबाजों के लिए बेहतर होता है. हालांकि दिन शुरूआत में स्पिनरों को मदद मिल सकती है. लेकिन शाम ढलते ही बल्लेबाजों के लिए परिस्थिति और भी बेहतर हो जाती है.  यहां के कंडिशन को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम  पहले बॅालिंग कर सकते हैं. 


बांग्लादेश बनाम आफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( BAN vs AFG Probable XIs )


बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11 ( Bangladesh Probable Playing 11)
मोहम्मद नईम, अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदयो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.


आफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( Afghanistan Probable Playing 11)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी.