Ban vs Afg Match Asia Cup: आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने 128 रनों का टारगेट रखा जो टीम ने 18.3 ओवरों में पूरा कर लिया. इस मैच की खास बात रही कि आखिरी ओवरों में काफी तेजी से रन बनाए गए, इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर 85 रन बनाए. दोनों की जोड़ी ने पूरे मैच को पलटकर रख दिया. ऐसे में हम आपको वह 5 वजाह बताने वाले हैं जिसकी वजह से बांग्लादेश को शिकस्त मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- खराब बैटिंग
2- मिस फिल्डिंग्स
3- प्रेशर बनाने में नाकाम
4 खराब कॉर्डिनेशन
5- शुरूआती ऑर्डर का परफोर्म ना करना


बांग्लादेश की खराब परफोर्मेंस


आपको बता दें बांग्लादेश टी20 में कुछ खास परफोर्म नहीं कर पा रहा है. इसी महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में बांग्लादेश ने काफी खराब प्रदर्शन किया था. आपको बता दें टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1 मैच ही जीता.


 



Ban vs Afg मैच में ऐसा रहा प्रदर्शन


आपको बता दें इस मैच में शुरूआती बल्लेबाजों ने खराब परफोर्म किया. जिसकी वजह से प्रेशर मिडिल ऑर्डर पर आ गया. ऐसे में टीम सही परफोर्म नहीं कर राई. इसके अलावा मैच के दौरान कई जगह खराब फील्डिंद भी देखने को मिली. जैसा की बांग्लादेश अपनी गेंदबाजी के लिए जानी जाती है वह उस हिसाब से अफगानिस्तान पर प्रेशर नहीं बना पाई.


शुरूआत में बांग्लादेश ने टीम प्रेशर बनाया लेकिन इसे आखिर तक कायम करने में असफल रही. टीम में खराब कॉर्डिनेशन भी देखने को मिला. इसी कारण महेदी हसन को आउट होना पड़ा. इस तरह के चीजों ने अफगानिस्तान को और मजबूत कर दिया और वह टीम पर हावी होती चली गई. कल भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबला होना है. दोनों टीमों  के बीच मुकाबला शारजाह स्टेडियम में ही होगा.