IND vs BAN: बांग्लादेश की T20 टीम का ऐलान, शाकिब की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर से होगी. टीम इंडिया के बाद आज बांग्लादेश ने भी इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेशी टीम की अगुआई नजमुल होसैन शान्तो ही करेंगे.
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर से होगी. इस सीरीज के लिए शनिवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया था. अब इसके एक दिन बाद ही आज यानी रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी.
बांग्लादेशी टीम की अगुआई यहां भी नजमुल होसैन शांतो ही करेंगे. बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऐसे में उनकी भरपाई करने के लिए स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को स्क्वाड में जगह दी है, जो एक साल बाद टी20 टीम वापसी कर रहे हैं.
टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी. बांग्लादेशी टीम में विकेटकीपर लिट्टन दास, कप्तान शांतो और मेहदी हसन जैसे नाम प्रमुख शामिल हैं. वहीं चोट की वजह से टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके बांए हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम भी फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं.
वहीं, टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. भारत की सदस्यीय स्क्वाड में दो नए चेहरे तेज गेंदबाज मयंक यादव और युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया है, जबकि मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को रेस्ट दिया गया है.
T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
6 अक्टूबर- 1st टी20, ग्वालियर
9 अक्टूबर- 2nd टी20, अरुण जेटली स्टेडियम,नई दिल्ली
12 अक्टूबर- 3rd टी20, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
भारत का टी20 स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा.
बांग्लादेश का T20 स्क्वॉड
नजमुल होसैन शांतो (कप्तान), मेहिदी हसन मिराज, लिट्टन दास, तंजीद हसन, तस्कीन अहमद, तॉहीद हृदॉय, परवेज होसैन इमोन, जाकेर अली, रिशाद होसैन, महेदी हसन, शोरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, मेहमुदुल्लाह रियाद , रकीबुल हसन.