पहले कप्तानी..., अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया बाहर, दिग्गज बल्लेबाज को बीसीबी का झटका
Bangladesh Cricket: बीसीबी चेयरमैन नजमुल हसन ने बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ( Najmul Hossain Shanto ) को क्रिकेट के तीनों प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया है. इस बीच, शरीफुल इस्लाम और नजमुल हुसैन शान्तो जैसे युवा खिलाड़ी ने सेंट्रल अनुबंध हासिल किए हैं.
Bangladesh Cricket: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल को बीसीबी ने बड़ा झटका दिया है. इकबाल पिछले कई महीनों से टीम बाहर चल रहे हैं. इसी अनिश्चितताओं के बीच बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ी को केंद्रीय अनुबंध सूची ( Central Contract List ) से बाहर कर दिया.
बता दें कि तमीम इकबाल ने बीते साल जुलाई महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, बाद में प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर उन्होंने बैन को वापस ले लिया और खुद को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध घोषित कर दिया. लेकिन तमीम ने चौंकाते हुए वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के दौरान कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ये इस्तीफा ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ अनबन के कारण दिया था. वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और विदेशी सीरीज में भी नहीं खेले. साथ ही उन्होंने साल 2024 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) से भी अपना वापस ले लिया.
बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
दूसरी तरफ, बीसीबी चेयरमैन नजमुल हसन ने बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ( Najmul Hossain Shanto ) को क्रिकेट के तीनों प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया है. इस बीच, शरीफुल इस्लाम और नजमुल हुसैन शान्तो जैसे युवा खिलाड़ी ने सेंट्रल अनुबंध हासिल किए हैं. हालांकि, तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को सिर्फ सफेद गेंद प्रारूप का अनुबंध मिला है. इससे पहले इनके पास सभी प्रारूपों का अनुबंध था.
नए खिलाड़ी को भी मिला कॉन्ट्रैक्ट
बल्लेबाज तौहीद हृदय और महमूदुल हसन जॉय जैसे नौजवान खिलाड़ी को साल 2024 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया हैं. वहीं, बीसीबी ने 2024 के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों के वेतन कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दे दी है, जिसमें 85 खिलाड़ियों को अनुबंध मिलेगा.
बांग्लादेश सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024 ( Bangladesh Central Contract List 2024 )
क्रिकेट के तीनों प्रारूप के खिलाड़ी: विकेट-कीपर लिटन दास ( Litton Das ), शाकिब अल-हसन ( Shakib Al-Hasan ) , मेहदी हसन मिराज ( Mehidy Hasan Miraz ), नजमुल हुसैन शान्तो ( Nazmul Hossain Shanto ), शरीफुल इस्लाम ( Shoriful Islam ).
टेस्ट और वनडे: मुश्फिकुर रहीम ( Mushfirqur Rahim ).
वनडे और टी20 फॉर्मेट: तस्कीन अहमद ( Taskin Ahmed ), तौहीद हृदय ( Towhid Hridoy ), मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman ), हसन महमूद ( HassaN Mahmud ).
सिर्फ टेस्ट के लिए: मोमिनुल हक ( Mominul Haque ), तैजुल इस्लाम ( Taijul Islam ), जाकिर हसन ( Zakir Hasan ), महमूदुल हसन जॉय ( Mahumudl Hasan Joy ), खालिद अहमद ( Khalid Ahmed ), नईम हसन ( naeem Hasan ).
सिर्फ वनडे: महमुदुल्लाह रियाद ( Mahmudullah Riyad ), तंजीम हसन ( Tanzim Hasan ).
सिर्फ टी-20: नसुम अहमद ( Nasum Ahmed ), महेदी हसन ( Mahedy Hasan ), नुरुल हसन ( Nurul Hasan ).