BBL 2024: फील्डर ने पकड़ा अब तक सबसे खतरनाक कैच, फैंस के उड़े होश; वीडियो वायरल
Best Catch Of Cricket History: आज सोशल मीडिया पर आज एक कैच ने सनसनी मचा दी है. इस कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल कैच इंटरनेशनल मैच का नहीं है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग का है.
Best Catch Of Cricket History: क्रिकेट के मैदान में आपने कई कैच देखे होंगे. लेकिन आज सोशल मीडिया पर आज एक कैच ने सनसनी मचा दी है. इस कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल कैच इंटरनेशनल मैच का नहीं है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग का है. इस कैच को देखने के बाद क्रिकेट फैंस हैरान हो गए. सोशल मीडिया यूजर ने इस कैच को लेकर कहा कि यह क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच है. वहीं, कई और यूजर ने फील्डर के बारे में कहा कि ये अब तक का सबसे शानदार फील्डिंग है.
नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि बल्लेबाज विल यंग बॉलर स्नेडेन की गेंद पर सीधा यानी सामने की तरफ शॉट लगाता है. लेकिन घेरे में खड़ा एक खिलाड़ी बॉल को पकड़ने के लिए तेजी से पीछे की तरफ भाग रहा है, तकरीबन बाउंड्री के नजदीक ड्राइव लगाकर कैच को पकड़ लिया. लेकिन इस कैच की खास बात यह है कि फील्डर पीछे की तरफ भागता है जो बहुत कठिन है. फिल्डर कैच पकड़ बाउंड्र को छूने लगता है, लेकिन उन्होंने चलाकी दिखाते हुए बॉल को पीछे खड़े फील्डर को पास कर दिया, जिसे उश फिल्डर ने आसानी से कैच कर लिया.
इस हैरतअंगेज कैच को देखकर बल्लेबाज समेत फैंस भी हैरान रह गए. किसी को भी इस कैच पर भरोसा नहीं हो रहा था, यहां तक की फील्ड में बैठे दर्शकों को भी अपने आँखों पर यकीन नहीं हो रहा था. लेकिन इस मुश्किल कैच को फील्डर ने पकड़ लिया था. आखिरकार बल्लेबाज को पवेलियन से बाहर जाना पड़ा. जिस अंदाज से फील्डर ने कैच वाकई काबीले तारीफ है.
सोशल मीडिया पर फैंस कैच को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं, कोई इस कैच को आज तक सबसे बेहतरीन कैच रहा है तो कोई इसे क्रिकेट इतिहास का हैरान करने वाला कैच बता रहा है.