India vs England सेमीफाइनल से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, खेलना हो सकता है मुश्किल
India vs England Semi final: भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक बेहतरीन बल्लेबाज़ चोटिल हो गया है. हालांकि अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.
India vs England Semi final: भारत और इंग्लैंड(Ind vs Eng) के बीच 10 नवंबर को सेमीफाइनल (Semifinal) मैच खेला जाएगा. यह मैच एडिलेट ग्राउंड में होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक मैच विनर खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकता है. लेकिन अभी सस्पेंस बना बना हुआ है.
यह खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर
सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड टीम से एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड मलान चोटिल (Dawid Malan Injured) हो गए हैं. हाल ही में श्रीलांका के खिलाफ हुए मुकाबले उन्हें चोट लगी थी. चोट के बाद वह टीम इंडिया के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर संदेह बना हुए है. बता दें वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उस मैच में भी वह बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए थे.
मोइन अली ने दिया हेल्थ अपडेट
डेविड मलान की हेल्थ (Dawid Malan Health Update) को लेकर इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी मोइन अली ने जानकारी दी है. मोइन अली ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा है कि वह कई सालों से बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. मुझे नहीं पता लेकिन वह सही नहीं लग रहा है. वह कल स्कैन के लिए भी गया था और जब वह वापस आया तो ठीक नहीं दिख रहा था.
मोइन अली के इस बयान के बाद यह काफी हद तक साफ हो गया कि शायद डेविड मलान का भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल हो जाएगा. बता दें डेविड दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार होते हैं. उन्होंने 53 टी20 इनिंग्स खेली हैं जिसमें उन्होंने 1748 रन बनाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सक्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल,दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई
इंग्लैंड स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद.