India T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. 16 अक्टूबर से वॉर्मअप मैच खेले जाने हैं. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का बयान सामने आया है. उन्होंने भुवनेश्वर की गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है. आपको बता दें 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है. वहीं भुवनेश्वर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में कई जानकारों ने उनकी परफॉर्मेंस को लेकर संदेह जताया है.


वसीम अकरम ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वसीम अकरम ने खलीज टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत के पास भुवनेश्वर कुमार हैं. वह नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हैं. लेकिन अगर वह अपनी स्पीड के साथ गेंद स्विंग नहीं कर पाए तो शायद काफी स्ट्रगल करेंगे. लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज है. वह यॉर्कर के साथ स्विंग करने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन आपको ऑस्ट्रेलियाई पिच पर स्पीड की जरूरत पड़ती है.


सूर्यकुमार यादव को लेकर ये बात कही


वसीम अकरम ने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की. वसीम कहते हैं कि सूर्यकुमार एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके पास 360 डिग्री खेलने की काबिलियत है. मैंने उनकी बैटिंग कोलकाता नाइट राइडर्स में रहते हुए देखी थी. मैंने उनके साथ दो साल बिताए. मैं काफी हैरान था कि केकेआर ने उन्हें जाने दिया. वसीम ने कहा कि जहां तक टी20 फॉर्मेट का ख्याल है तो वह इसका भविष्य हैं. वह इस प्रारूप में मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं.


यह भी पढ़ें: BCCI चेयरमैन पद से हटने पर निराश दिखे सौरव गांगुली, कह दी ये बड़ी बातें


 


बुमराह और दीपक चाहर बाहर


आपको बता दें  जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर बाहर हो गए हैं. वह दोनों चोटिल हैं. भारत के तेज गेंदबाजों की बात करें तो टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह है. स्टैंडबाई पर मोहम्मद शमी को रखा गया है. ऑस्ट्रेलियाई पिचें तेज गेंदबाजों के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं. जो बॉलर इन पिचों पर गति के साथ साथ स्पीड निकाल पाता है वह विकेट लेने में कामयाब रहता है और दबाव भी बना पाता है.