World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. इंजरी के वजह से भारतीय टीम के एक स्टार ऑलराउंडर को बाहर होना पड़ा है. इस बार वर्ल्ड कप की मेज़बानी 05 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे. इस बीच ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इंजरी के वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है. पटेल की जगह आर अश्विन को रिप्लेस किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए थे. अक्षर की चोट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ल्ड कप से पहले वो ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.  


भारतीय स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 94 टेस्ट, 115 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में अश्विन ने वनडे में 155, 489, और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट चटकाए हैं. गेंदबाजी के अलावा अश्विन अपने बल्लों से भी कमाल दिखाया है. उन्होंने टेस्ट में वे 5 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं वनडे में भी 1 अर्धशतक लगाया हैं.


अब टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान),  हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर


Zee Salaam