Ind vs Ban Test KL Rahul: भारत और बांग्लादेश में केएल राहुल का लगातार प्रदर्श खराब चल रहा है. वह बांग्लादेश के खिलाफ टीम की कंमान संभाले हुए हैं. भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया है. लेकिन केएल राहुल के खेल पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है. अब एक बेजेपी नेता ने भी उनपर कमेंट किया है.


केएल राहुल का बेहद खराब प्रदर्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें केएल राहुल ने 4 पारियों में केवल 57 रन बनाए हैं. केएल ने दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में केवल 12 रन बाए वहीं पहली पारी में उन्होंने 22 और दूसरी पारी में 23 रव बनाए. जिसके बाद उनके प्रदर्शन पर काफी सवाल उठ रहे हैं. अब उनके परफॉर्मेंस  को लेकर बीजेपी नेता रमेश सोलंकी ने सवाल खड़े किए है. 


बीजेपी नेता ने क्या कहा?


बीजेपी नेता रमेश सोलंका ने ट्वीट करते हुए कहा कि "ये केएल राहुल किसका दामाद है". इस ट्वीट से ये प्रतीत होता है कि वह केएल राहुल की लगातार खराब प्रदर्शन की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्हें टीम में रखने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी नेता के इस ट्वीट पर काफी विरोध हो रहा है लोग कह रहे हैं कि केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की फिर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.



आपको जानकारी के लिए बता दें टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की है. बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर ही सिमट गई थी. जिसके बाद भारत ने 314 रन बनए. टीम बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनए और टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया. भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर ये लक्षय हासिल कर लिया. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 42 श्रेयस अय्यर ने 29 और अक्षर पटेल ने 34 रन बनाए. इस मैच में जो स्टार उबर कर सामने आया वह मेहदी हसन मिराज थे. उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट्स लिए.