BPL 2024, FBA vs SYL 35th Match Dream 11 Prediction: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 35वें मैच में फॉर्च्यून बरिशाल और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है.  ये मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में 17 फरवरी को होगा. अगर दोनों टीमों के बीच पिछली मैच के बार में बात करें तो फॉर्च्यून बरिशाल सिलहट स्ट्राइकर्स पर भारी पड़ा था.  फॉर्च्यून बरिशाल ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 49 रनों से हराया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिलहट स्ट्राइकर्स (Sylhet Strikers) ने टूर्नामेंट में गेंदबाजी के दम पर शानदार प्रदर्शन की है. लेकिन उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई है. हालांकि, मध्यक्रम में  रेयान बर्ल और बेनी हॉवेल विजयी रन-चेज़ में  मुख्य भूमिका जरूर निभाई हैं. वहं, फॉर्च्यून बरिशाल (Fortune Barishal) के पास टॉप और मध्य क्रम में इन-फॉर्म और शानदार हिटर मौजूद हैं. मतलब FB (फॉर्च्यून बरिशाल ) बल्ले से बेहतर फॉर्म में है. इस मौके पर हम आपको फॉर्च्यून बरिशाल बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स ड्रीम11 टीम ( BPL 2024 FBA vs SYL 35th Match Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाल हैं. 


फॉर्च्यून बरिशाल बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( BPL 2024 FBA vs SYL 35th Match Dream 11 Prediction )


विकेटकीपर: मुश्फिकुर रहीम ( Mushfiqur Rahim ).
बल्लेबाज: तमीम इकबाल ( Tamim Iqbal ), महमूदुल्लाह रियाद ( Mahmudullah Riyad ), हैरी टेक्टर ( Harry Tector ).
ऑलराउंडर: सौम्या सरकार ( Soumya Sarkar ), शोएब मलिक ( Shoaib Malik ), मेहदी हसन मिराज ( Mehidy Hassan Miraz ), समित पटेल ( Samit Patel ), बेन हॉवेल ( Ben Howell ).
गेंदबाज: केशव महाराज ( Keshav Maharaj ), खालिद अहमद ( Khalid Ahmed ).


कप्तान: Choice 1: समित पटेल ( Samit Patel ), उप-कप्तान: शोएब मलिक ( Shoaib Malik ).
कप्तान: Choice 2: मुश्फिकुर रहीम ( Mushfiqur Rahim ), उप-कप्तान: मेहदी हसन मिराज ( Mehidy Hassan Miraz ).


फॉर्च्यून बरिशाल बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स पिच रिपोर्ट ( Fortune Barishal vs Sylhet Strikers, 35th Match Pitch Report )
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल है. यहां पर बल्लेबाज रन बनाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आएंगे, क्योंकि इस मैदान की सपाट विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी सपोर्ट करती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, क्योंकि दूसरी पारी विकेट हल्की धीमी हो जाती है, जिसके कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई होती है. 


फॉर्च्यून बरिशाल बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स संभावित प्लेइंग 11 ( FBA vs SYL Probable Playing 11 )


फॉर्च्यून बरिशाल संभावित प्लेइंग 11 ( Fortune Barishal Probable Playing 11 ) 
तमीम इकबाल (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, अहमद शहजाद, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, शोएब मलिक, सौम्य सरकार, केशव महाराज, ओबेद मैककॉय


सिलहट स्ट्राइकर्स संभावित प्लेइंग 11 ( Sylhet Strikers Probable Playing 11 )
नजमुल हुसैन शांतो, रयान बर्ल, हैरी टेक्टर, रेजाउर रहमान राजा, मोहम्मद मिथुन (कप्तान और विकेटकीपर), जाकिर हसन, समित पटेल, अरिफुल हक, बी हॉवेल, तंजीम हसन साकिब, सुंजामुल इस्लाम.