CSK Retained MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा ऐलान किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के मुताबिक वह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखना चाहते हैं. इस बात की पुष्टि ESPNcricinfo के एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि "धोनी उन पांच खिलाड़ियों में से एक होंगे जिन्हें चेन्नई अपने फ्रैंचाइज़ी में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन करने की योजना बना रही है, धोनी के अलावा उन खिलाड़ियों में रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और श्रीलंकाई सीमर मथीशा पथिराना शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माही फिर से आएंगे पीली जर्सी में नजर 
43 साल के पूर्व भारतीय कप्तान को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखा जाना फाइनल है, क्योंकि आईपीएल ने एक नया नियम पेश किया है, जिसके तहत फ्रैंचाइज़ी को अनकैप्ड श्रेणी में खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति है, अगर उन्होंने पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.  आईपीएल 2024 के ग्रुप चरण में सीएसके के अप्रत्याशित रूप से बाहर होने के बाद, धोनी लीग के अगले सीज़न के लिए अपनी योजनाओं के बारे में थोड़े चितिंत नजर आ रहे थे. 



मेगा नीलामी की आखिरी तारीख 31 अक्टूब
मेगा नीलामी से पहले सभी दस फ्रैंचाइजी को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करनी होगी, जिसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है. इस संस्करण में CSK को धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखने का ऑप्शन दिया गया है, 2021 में हटाए गए नियम के कारण, जिसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पांच साल के लिए रिटायर हुए खिलाड़ियों को अनकैप्ड माना जाता है. 


अब बस खेल का मजा लेना चाहता हूं 
गोवा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, धोनी ने कहा कि कैसे बिजनेस वाले खेल अक्सर खिलाड़ियों के लिए खेल का पूरी तरह से आनंद लेना मुश्किल बना देते हैं. धोनी ने कहा कि "वह अब अगले कुछ सालों तक क्रिकेट का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं." धोनी ने कहा कि "मैं अब जितने दिन भी क्रिकेट खेलूंगा उसका बस आनंद लेना चाहता हूं. जैसे बचपन में हम शाम में खेलने जाते थे. लेकिन जब कोई खेल बिजनेस और पैसों के लिए खेला जाता है उसमें आनंद लेना मुश्किल है."


2020 में धोनी ने लिया था संन्यास 
महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ़ भारत का की तरफ से खेलाथा. यह मैच भारत के लिए निराशाजनक रहा था. 2020 में संन्यास लेने के बाद से धोनी सिर्फ़ आईपीएल में ही नज़र आए हैं. 2024 के सीज़न में उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए और पांच बार की चैंपियन टीम के लिए फ़िनिशर की भूमिका निभाई.