Cooch Behar Trophy: कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी ने रचा इतिहास, युवराज सिंह का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
Cooch Behar Trophy: कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ( Prakhar Chaturvedi ) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन ठोक दिए.
Cooch Behar Trophy: बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित अंडर-19 घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट 'कूच बिहार ट्रॉफी' में कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ( Prakhar Chaturvedi ) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन ठोक दिए. अगर रेड बॉल क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आती है तो सबसे पहले कैरिबियाई दिग्गज ब्रायन लारा का नाम आता है. क्रिकेट के इतिहास में लारा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट एक पारी में 400 रन बनाए हैं. अब प्रखर ने लारा के जैसा कारनामा कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है.
युवी का तोड़ा रिकॉर्ड
वहीं, कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में युवराज सिंह के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, प्रखर चतुर्वेदी ने न सिर्फ पहली पारी की बढ़त के आधार पर कर्नाटक के लिए जीत हासिल की, बल्कि क्रिकेट की दुनिया में भी अपना नाम दर्ज कराया. प्रखर का नाबाद 404 रन अब टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया. यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसने क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
इसस पहले कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल मैच में सर्वोच्च स्कोर युवराज का था. युवराज ने दिसंबर 1999 में बिहार की टीम के खिलाफ 358 रन बनाए थे. खास बात यह है कि इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी खेल रहे थे.
महाराष्ट्र के विजय ज़ोल के नाम ये रिकॉर्ड
जबकि महाराष्ट्र के विजय ज़ोल के नाम साल 2011-12 सीज़न में 451 रन बनाने का रिकॉर्ड है. टूर्नामेंट में उनके द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.
प्रखर ने 9वें विकेट के लिए..
प्रखर ने नीचले क्रम के बल्लेबाज के साथ अच्छी साझेदारी की. उन्होंने 9वें विकेट के लिए समर्थ एन के साथ 173 रन की अहम साझेदारी की. जबकि इससे पहले 7वें विकेट के लिए प्रखर ने हार्दिक राज के साथ 86 रनों साझेदारी हुई.
वहीं, टीम के लिए हर्शिल धरमानी ने 169 रनों उम्दा पारी खेली. जबकि कार्तिकेय केपी ने 72, हार्दिक ने 51 और कार्तिक एसयू ने 50 रन बनाए. वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने 22 रनों का पारी खेली.