Jharkhand News: झारखंड के क्रिकेटर शाहबाज़ नदीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है, उन्होंने ग्रुप A क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट के साथ दो दशकों से ज्यादा लंबे करियर का समापन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2004 में किया था डेब्यू
नदीम ने 2004 में केरल के खिलाफ प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और मैच में दो विकेट लिए. नदीम ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच भी खेले और अक्टूबर 2019 में रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया, जहां उन्होंने चार विकेट लिए और अपना अगला मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. इसके साथ ही IPL में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के साथ कुल 72 मैच खेले. रणजी ट्रॉफी में टॉप 5 बल्लेबाजों की विकेट लेने वाले गेंदबाज होने है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इतिहास रच दिया.


ओपनर बल्लेबाजों के विकेट लेने में रहे सफल
नदीम 2015-16 और 2016-17 में रणजी ट्रॉफी में ओपनर बल्लेबाजों के विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसके अलावा वह 2018 विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, साल 2018-19 में राजस्थान के खिलाफ 10 रन पर 8 विकेट झटका था. उन्होंने 40 से ज्यादा प्रथम श्रेणी विकेटों के साथ तीन सीज़न समाप्त किए, लेकिन शायद झारखंड के लिए खेल रहे थे.


नदीम का रहा है शानदार प्रदर्शन
2013 से 2020 तक इंडिया ए के लिए खेलते हुए नदीम ने 28.46 की औसत से सबसे ज्यादा 83 विकेट भी लिए. घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में आठवें सबसे ज्यादा विकेट (416) लेने वाले गेंदबाज के तौर पर शाहबाज क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 140 मैचों में 28.86 की औसत से कुल 542 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम लिस्ट में 175 और टी20 में 125 विकेट हैं.