MI-W Vs DC-W Final: वुमन प्रीमियर लीक (WPL) का आज यानी 26 मार्च को मुंबई में फाइनल खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस दी और फाइनल मैच तक पहुंची. सेमीफाइनल से पहले तक मुंबई इंडिसंय ग्रुप में टॉप पर बनी रही लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने यह पोज़िशन हासिल की. टेबल में टॉप पर रहने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल में पहुंची, जबकि दो नंबर पर होने की वजह से मुंबई को एमिनेटर मुकाबला खेलकर फाइनल का टिकट नसीब हुई है. मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में यूपी को 72 रनों से शिकस्त दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर में हम आपको WPL का खिताब जीतने और हारने वाली टीमों को मिलने वाली रकम के बारे में बताएंगे. ना सिर्फ पहली और दूसरी पोजिशन वाली टीमों के यह रकम मिलेगी बल्कि तीसरे नंबर पर एलिमिनेटर में बाहर होने वाली यूपी वॉरियर्स को बड़ी रकम मिलेगी. दरअसल WPL की कुल प्राइज मनी 10 करोड़ रुपये है. यह 10 करोड़ रुपये तीन टीमों में बांटे जाएंगे. फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 3 और एलिमिनेटर में बाहर होने वाली यूपी को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 


DEL-W vs MI-W Dream11 Prediction: फाइनल में इन खिलाड़ियों पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट​


1. WPL 2023 Winner Prize Money: 6 करोड़ रुपये
2. WPL 2023 Runner-Up Prize Money: 3 करोड़ रुपये
3. WPL 2023 Prize Money for 3rd Place: 1 करोड़ रुपये


 


PSL से कई गुना ज्यादा:


बता दें कि WPL के फाइनल में जीतने वाली टीम को मिलने वाली रकम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से भी ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के विजेता लाहौर कलंदर्स ने PKR 80000000 का नकद पुरस्कार जीता, जो खबर लिखे जाने के दिन भारतीय रुपये में लगभग 2.32 करोड़ रुपये है. PSL 2022 के उपविजेता मुल्तान सुल्तांस को 32,000,000 PKR का नकद पुरस्कार मिला, जो खबर लिखे जाने के दिन भारतीय रुपये में लगभग 93 लाख रुपये है. 


DEL-W vs MI-W: मुबंई बनाम दिल्ली के बीच फाइनल की जंग आज, यहां देखिए किस टीम का पलड़ा भारी


स्क्वॉड (Squad):


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग11 (DEL-W Playing 11): जी रोड्रिग्स, एमएम लैनिंग (सी), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसे, एम कप्प, टी भाटिया, जेएल जोनासेन, एस पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, ए रेड्डी.


मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेइंग 11 (MI-W Playinh 11): यास्तिका भाटिया, एस इशाक, अमनजोत कौर, एच कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, एनआर साइवर, एसी केर, पी वस्त्राकर, एचवाई काजी, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग.


ZEE SALAAM LIVE TV