Cricket News: भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर चोट से उबर कर पूरी तरह से फिट हैं और राष्ट्रीय टीम में बुलावे का इंतजार कर रहे हैं. दीपक ने मंगलवार को दिल्ली में अपने नए ब्रांड ‘डीनाइन’ के लॉन्च के मौके पर कहा कि हर क्रिकेटर की तरह उनका सपना भी भारत के लिए विश्व कप जीतना है. भारत के लिए 37 मैच (13 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय) खेल चुके इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से फिट हूं और राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए कोशिश कर रहा हूं. मैंने हाल ही आरपीएल (राजस्थान प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट खेला है. रविवार तक मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में था. भारतीय टीम एशियाई खेलों के लिए चीन जा रही है, मैं उनके साथ अभ्यास कर रहा था.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मायूस न हों खिलाड़ी


अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान ज्यादातर वक्त तक चोट की वजह से टीम से बाहर रहने वाले दीपक का मानना है कि खिलाड़ी को मायूस होने की जगह ऐसे हालात के लिए तैयार रहना चाहिए. भारत के लिए दिसंबर 2022 में अपना पिछला मैच खेलने वाले 31 साल के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के लिए मायूस होना अच्छा नहीं होता. जो चीज आपके हाथ में नहीं है उसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते हैं. मेरे हाथ में फिट रहना और टीम के लिए मौजूद रहना है. मैं उस मामले में तैयार हूं और जब भी मौका मिलेगा टीम के लिए शत प्रतिशत दूंगा.’’ 


चोट की वजह से हुए टीम से बाहर


दीपक चोट के वजह भारतीय टीम से बाहर हुए और आने लाले वर्ल्ड कप कप और एशियाई खेलों की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘चोट की वजह से मेरा करियर काफी प्रभावित हुआ है. खिलाड़ियों का चोटिल होना उनके जिस्म पर भी निर्भर करता है. कुछ लोग कम चोटिल होते हैं लेकिन मैं अपनी तरफ से सब कुछ करने के बाद भी ज्यादा चोटिल होता हूं. मैं खान-पान, प्रैक्टिस और सीखने पर पूरा ध्यान देता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मामले में यह भी कह सकते है कि मेरा वक्त खराब चल रहा था. पिछले साल मेरे पीठ में चोट लगी और तेज गेंदबाज के लिए यह काफी खतरनाक होता है लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट हूं. मैं इस वक्त अपनी गेंदबाजी से काफी खुश हूं.’’ 


चेन्नई सुपर किंग्स में खेल रहे


गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाले दीपक लंबे वक्त से इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य हैं. वह धोनी के चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी किस्मत वाला हूं कि माही भाई के साथ इतना वक्त बिताने का मौका मिला. मैं पिछले कई सालों से उनके साथ खेल रहा हूं. मैं उनको बड़ा भाई मानता हूं और उन्हें अपना आदर्श खिलाड़ी मानता हूं. वह मुझे छोटा भाई मानते हैं. एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर उनकी काफी इज्जत करता हूं. उनसे काफी कुछ सीखा है.’’