DEL-W vs MI-W Dream11 Team: आज यानी 20 मार्च को दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियन के बीच मुकबला होने जा रहा है. ये डब्ल्यूपीएल यानी वुमेन प्रीमियर लीग का 18वां मुकाबला होगा. इससे पहले दोपहर में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्सकी टीमें भिड़ने वाली हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच साढ़े सात मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडिम में खेला जाना है. मुंबई इंडियन का WPL 2023 में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. टीम ने 6 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल की बात करें तो टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं. हम आपको दिल्ली बनाम मुंबई इंडियन्स का ड्रीम11 प्रिडिक्शन (DEL-W vs MI-W Dream11 Prediction) बताने वाले हैं, इसके साथ ही पिच रिपोर्ट की भी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते


दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स ड्रीम11 टीम (DEL-W vs MI-W Dream11 Team)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकेट कीपर- यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia)
बैटर- हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), मेग लैनिंग (MM Lanning), शैफाली वर्मा (Shafali Verma).
ऑलराउंडर-  हैले मैथ्यू (Hayley Matthews), नैट स्काइवर (NR Sciver), अमेलिया केर (AC Kerr), एम काप (M Kapp),
बॉलर- साइका इशाक (S Ishaque), इसी वॉन्ग (Issy Wong), शिखा पांडे (Shikha Pandey).
कप्तान- हैले मैथ्यू
उप कप्तान- नैट स्काइवर


दिल्ली कैपिटस बनाम मुंबई इंडियन पिच रिपोर्ट (DEL-W vs MI-W)


आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेल जा रहा है. ये पिच काफी न्यूटरल मानी जाती है. पिच बॉलर्स और बल्लेबाजों का काफी सपोर्ट करता है. हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स काफी डॉमिनेन्ट रहते हैं. पिच का एवरेज स्कोर 126 है.


मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेइंग 11 (Mumbai Indians Playing 11)


यास्तिका भाटिया, एस इशाक, धारा गुर्जर, अमनजोत कौर, एच कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, एनआर साइवर, एसी केर, पी वस्त्रकार, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 (Delhi Capitals Playing 11)


जी रोड्रिग्स, एमएम लैनिंग (सी), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसे, एम कप्प, टी भाटिया, जेएल जोनासेन, एस पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, ए रेड्डी