World Cup 2023: ICC वनडे वर्ल्ड कप में एक सप्ताह से भी काम का वक्त बचा है. इस बार वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होगा. इसी बीच, टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए लगभग सभी टीम भारत पहुंच चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी विश्व कप मे भाग के लेने के लिए हैदराबाद पहुंच गई है.  पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत दौरे पर आई है. बाबर आजम एंड कंपनी का दर्शकों ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मेन इन ग्रीन हाई सिक्योरिटी के बीच हैदराबाद में लजीज खाने का आनंद ले रहे हैं. इसी बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्या-क्या पकवान परोसे जा रहे हैं इसका बड़ा खुलासा हुआ है.


मेन्यू चार्ट में बीफ नहीं, मिलेंगे ये पकवान 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में हो रही वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को खाने में बीफ नहीं दिया जाएगा. पाकिस्तान टीम को नॅानवेज के तौर पर चिकन, मटन और मछली परोसे जाएंगे. पाकिस्तान टीम के मेन्यू में चार्ट में इस बार ग्रिल्ड लैंब चॉप्स, मटन करी, बटर चिकन और ग्रिल्ड मछली भी शामिल हैं.


पाकिस्तान टीम वनडे विश्व कप आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले दो वॅार्म-अप मैच खेलेंगे. पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (29 सितंबर) को अपना पहला वॅार्म-अप मैच हैदराबाद में खेलेंगे और फिर दूसरा वॅार्म-अप मैच मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेंगे. जबकि पाकिस्तान का टूर्नामेंट का अभियान 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ शुरू होगा.


पाकिस्तान वर्ल्ड कप शेड्यूल


वार्म-अप मैच, 29 सितंबर: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड राजीव गांधी इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद 
वार्म-अप मैच, 3 अक्टूबर: मंगलवार पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया राजीव गांधी इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद 


अक्टूबर 6: पाकिस्तान vs नीदरलैंड, राजीव गांधी इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
अक्टूबर 10: पाकिस्तान vs श्रीलंका, राजीव गांधी इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद 
अक्टूबर 14: भारत vs पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 
अक्टूबर 20: ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
अक्टूबर 23:  पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई 
अक्टूबर 27:  पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई 
अक्टूबर 31: पाकिस्तान vs बांग्लादेश , ईडन गार्डन्स, कोलकाता 
नवंबर 4: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 
नवंबर 11: इंग्लैंड vs पाकिस्तान, ईडन गार्डन्स, कोलकाता


पाकिस्तान विश्व कप स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.