ENG W vs SA W Dream11 Prediction: दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. ये मैच आज यानी 24 फरवरी को न्यूलैंड को कैपटाउन में हो रहा है. अगर मैच टाइम की बात करें तो इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच ये मैच साढ़े 6 बजे शुरू होना है और टॉस 6 बजे होगा. महिला इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त आठ प्वाइंट के साथ अपने ग्रुप पर टॉप पर है. वहीं साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने दो मैच हारे हैं और दो मैच जीते हैं. ऐसे में इंग्लैंड जीत की अहम दावेदार मानी जा रही है. आज हम आपको ड्रीम 11 प्रिडिक्शन बताने वाले हैं. जिसमें हम आपको इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम11 टीम (EN W vs SA W Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं...


ENG-W vs SA-W Dream11 Team: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला सेमीफाइनल के लिए ड्रीम 12 टीम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकेटकीपर: एमी जोन्स (Amy Jones), सिनालो जाफ्ता (Sinalo Jafta)
बल्लेबाज: लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt), डेनिएल व्याट (Danielle Wyatt), ताज़मिन ब्रिट्स (Tazmin Brits)
ऑलराउंडर: नेट साइवर-ब्रंट, मरिजैन कैप, क्लो ट्रायॉन (Chloe Tryon)
कप्तान: नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt)
उप-कप्तान: मरिजाने कप्प (Marizanne Kapp)


इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट (ENG-W vs SA-W Pitch Report)


इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच केपटाउन के न्यूलैंड में होने जा रहा है. इस पिच को लेकर कहा जाता है कि ये बैटर्स को काफी सपोर्ट करती है. एवरेज स्कोर 150 रनों से ऊपर रहता है. पिच पर काफी सही उछाल है. जिसकी वजह से बॉलर्स और बल्लेबाज दोनों को काफी फायदा मिलता है.


इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड (ENG-W vs SA-W head to head)


अगर बात करें दोनों टीमों के पिथले मुकाबलों की तो दोनों टीमों ने एक दूसरे ते खिलाफ कुल 23 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने 3 मैच जीते हैं और 19 मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं.


ENG-W Playing 11: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11


हीथर नाइट, एमी जोन्स (wk), लॉरेन विनफील्ड, डेनिएल व्याट, कैथरीन ब्रंट, नताली साइवर, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, डेनियल गिब्सन, एलिस कैपसे, लॉरेन बेल.


SA-W Playing 11: साउथ अफ्रीका महिला संभावित प्लेइंग 11


सुने लुस, ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसेन, मरिज़ैन कैप, शबनिम इस्माइल, मसाबाटा क्लास, अयाबोंगा खाका, सिनालो जाफ्ता (wk), लौरा वोल्वाडार्ट, क्लो ट्रायॉन.