Eng Playing 11 4th Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम में बड़ा बदलाव किया है.  कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन और युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ये मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची में 23 फरवरी से खेला जाना है. इन दोनों गेंदबाजों ने पेसर मार्क वुड और लेग स्पिनर रेहान अहमद की जगह ली है. इंग्लैंड के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि राजकोट में 434 रनों की भारी हार के बाद मेहमान टीम मौजूदा पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. ऐसे में मेहमान टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने आखिरी बार टेस्ट मैच में पिछले साल खेला था, जो एशेज सीरीज का तीसरा मैच था. वह इस मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 11.2 ओवर ही फेंक पाए थे. साथ ही पीठ की ऐंठन की वजह से उन्हें बाकी सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था.


क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में रॉबिन्सन का भारत में पहला मैच होगा. दूसरी तरफ, विशाखापट्टनम में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद यह बशीर का रेज बॉल क्रिकेट में दूसरा मैच होगा. विशाखापट्टनम में उन्होंने चार विकेट लिए थे.


बेयरस्टो ने अपनी जगह रखी बरकरार
इंग्लैंड के लिए तेज आक्रमण की जिम्मेदारी जेम्स एंडरसन के साथ रॉबिन्सन संभालेंगे. जबकि  स्पिन-गेंदबाजी डिपार्टमेंट का जिम्मा टॉम हार्टली, शोएब बशीर और जो रूट संभालते हुए नज़र आएंगे. मौजूदा सीरीज में 17 की औसत से बल्लेबाजी करने के बावजूद भी जॉनी बेयरस्टो ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखी है.


चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन ( England Playing 11 For 4th Test )
जैक क्रॉली , बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स ( कप्तान ) , बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.