Ben Stoke: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि जब वे पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने गए थे, तब नकाबपोश लोगों के ग्रुप ने उनके घर में चोरी की. स्टोक्स की पत्नी क्लेयर और उनके बच्चे लेटन और लिब्बी क्राइम के वक्त घर के अंदर थे, लेकिन शुक्र है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. 


बेन स्टोक्स ने शेयर की घटना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में घुसपैठ का यह दर्दनाक एक्सपीरियंस इस महीने की शुरुआत में 17 अक्टूबर को हुआ, जब इंग्लैंड मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रहा था. अपराध के दौरान, स्टोक्स के कुछ सबसे कीमती सामान चोरी हो गए, जिसके लिए उन्होंने जनता और पुलिस से 'मदद की अपील' की है, ताकि वे अपने पास मौजूद कुछ सामान वापस पा सकें.


पुलिस के पास है सीसीटीवी फुटेज


फिकलहाल, कोई जांच की कोई डिटेल साझा नहीं की गई है, हालांकि यह माना जाता है कि स्टोक्स के घर के सीसीटीवी की फुटेज अपराधियों को पकड़ने में मदद के लिए पुलिस के पास है.


क्या बोले बेन स्टोक्स


स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर लिखा,"गुरुवार, 17 अक्टूबर की शाम को, कई नकाबपोश लोगों ने उत्तर पूर्व में कैसल ईडन क्षेत्र में मेरे घर में चोरी की. वे आभूषण, अन्य कीमती सामान और बहुत सारी निजी वस्तुएं लेकर भाग गए. उनमें से कई वस्तुओं का मेरे और मेरे परिवार के लिए वास्तव में भावनात्मक मूल्य है. वे अपूरणीय हैं. यह उन लोगों को खोजने में किसी भी तरह की मदद के लिए एक अपील है, जिन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया." 


उन्होंने लिखा,"इस अपराध के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि इसे उस समय अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और 2 छोटे बच्चे घर में थे. शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, यह समझा जा सकता है कि इस अनुभव ने उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर असर डाला है. हम बस यही सोच सकते हैं कि यह स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी."


स्टोक्स ने चोरी की गई कुछ वस्तुओं की तस्वीरें साझा की हैं. चोरी की गई वस्तुओं में आभूषण और एक डिजाइनर बैग शामिल था, जिसमें स्टोक्स को उनके OBE के लिए दिया गया पदक भी शामिल था. उन्हें यह सम्मान 2020 में क्रिकेट में उनके योगदान के लिए मिला, खासकर 2019 की यादगार गर्मियों के बाद.