तालिबान की क्रिकेट टीम को निखारेंगे भारत के पूर्व खिलाड़ी और अभिनेता अजय जडेजा
Ajay Jadeja: अजय जडेजा ने 13 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की है और 196 मैच खेले हैं. जिसमें 3 वर्ल्ड कप खेलने के अलावा, उनके नाम 6 शतक और 30 अर्द्धशतक के साथ 37.47 की औसत के साथ 5359 रन बनाए हैं.
Ajay Jadeja: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारत की सरजमीं पर 5 अक्टूबर से होने वाला है. इसकी मेजबानी भारत कर रहा है. इस बार वर्ल्ड कप में काफी कुछ खास और अलग देखने को मिल सकता है. इससे पहले क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आ रही है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है.
जडेजा ने 13 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की है और 196 मैच खेले हैं. जिसमें 3 वर्ल्ड कप खेलने के अलावा, उनके नाम 6 शतक और 30 अर्द्धशतक के साथ 37.47 की औसत के साथ 5359 रन बनाए हैं. अजय जडेजा आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
उनकी सबसे यादगार एकदिवसीय पारियों में से एक 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 25 गेंदों में 45 रन की पारी थी, जिसमें तेज गेंदबाज वकार यूनिस के खिलाफ अंतिम दो ओवरों में 40 रन बनाना भी शामिल था.
उन्होंने 1992 से 2000 तक टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट भी खेले, जिसमें 26.18 की औसत से 576 रन बनाए. जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक और 96 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था लेकिन जडेजा पर मैच फिक्सिंग का इल्जाम लगा था. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर पांच साल के लिए बैन कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने एक्टर के रूप में खेल, काय पो छे!, और पल पल दिल के साथ जैसे फिल्मों में भी काम किया.
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की अनुमति देने वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन जडेजा दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वापस आए और बाद में राजस्थान टीम के कप्तान-सह-कोच बन गए. फिर, जडेजा ने क्रिकेट कमेंट्री में कदम रखा और 2015-16 सीज़न में दिल्ली टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया.
हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान 7 अक्टूबर को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने 2023 पुरुष एकदिवसीय वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी.
Zee Salaam