दिग्गजों के साथ खेलने का एक्सपीरियंस IPL में आएगा काम, GT के नए कप्तान गिल दिया बयान
Gujarat Titans: भारतीय टीम के ऑपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिसकी बदौलत जीटी ने उसे टीम की कमान सौंपी. साथ ही वो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के अगुआई में टीम इंडिया के लिए खेले हैं.
Shubhman Gill: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टीम गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें दिग्गजों के साथ खेलने के अनुभव से काफी मदद मिलेगी. गिल को पंड्या की जगह टीम की कमान दी गई है. पंड्या कि अब पुराने घर मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है.
गिल ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया, साथ ही वो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के अगुआई में टीम इंडिया के लिए खेले हैं.
गिल को पहले दो सीजन में कप्तान रहे हार्दिक पंड्या की जगह टीम की कमान मिली है. गिल पिछले दो साल से जीटी के साथ है. वो इससे पहले केकेआर की तरफ से आईपीएल में पदार्पण किया था. अब इतने बड़े लीग में कप्तानी की जिम्मेदार संभालेंगे.
गिल ने एक वीडियो में कहा
गिल ने गुजरात टाइटंस द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि कप्तानी से काफी चीज जुड़ी होती हैं, जिसमें कमिटमेंट, अनुशासन और कड़ी मेहनत शामिल हैं. जबकि टीम के साथ वफादारी उनमें से एक है, क्योंकि मैं कई दिग्गज खिलाड़ियों के अगुआई में खेला हूं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. मेरा मानना है कि उन दिग्गज खिलाड़ियों की कप्तानी में खेलने के अनुभव से जो मैंने सीखा है, वह इस IPL में मेरी बहुत मदद करेगा.’’
विलियमसन और राशिद खान से काफी कुछ सिखने को मिलेगा; गिल
गिल ने आगे कहा कि गुजरात टाइटंस में एक्सपीरियंस्ड प्लेयर्स की कमी नहीं है और उन्हें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने कहा,
‘‘हमारी टीम में कई अच्छे नेतृत्वकर्ता हैं फिर चाहे वह कीवी कप्तान केन विलियमसन हों या स्पिनर राशिद खान या फिर स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी या डेविड मिलर, यहां तक की रिद्धिमान साहा भी है. इसलिए मुझे लगता है कि सब अच्छा होने वाला है. निश्चित तौर पर इस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो कप्तान के रूप में मेरा एक्सपीरियंस प्लेयर्स होगा.’’