Team India: इस भारतीय क्रिकेटर का एयरपोर्ट पर खो गया सामान, फिर भज्जी ने ट्वीट कर मांगी माफी
Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद लौट रहे भारतीय क्रिकेटर का सामान मुंबई एयरपोर्ट पर खो गया. जिसके बाद उसने ट्वीट किया और फिर भज्जी का उस पर माफी भरा रिप्लाई आया
Team India: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलकर मुंबई वापस लौटी. इस दौरान एक खिलाड़ी का लगेज मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से गायब हो गया. यह खिलाड़ी सीरीज का आखिरी मैच खेलने के बाद वापस लौट रहा. जिसके बाद खिलाड़ी ने मदद मांगी जिसके बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए मांगी. लेकिन आखिर हरभजन ने ऐसा क्यों किया चलिए जानते हैं.
शार्दुल ठाकुर का बैग गायब
साउथ अफ्रीक के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद लौट रहे शार्दुल ठाकुर का बैग मुंबई एयरपोर्ट से नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- @airindiain क्या आप सामान लाने वाली बेल्ट पर मेरी मदद करने के लिए किसी को भेज सकते हैं? ऐसा पहली बार नहीं है कि मेरे किट बैग नहीं आए हैं और न ही कोई कर्मचारी जगह पर मौजूद है!! इस ट्वीट के बाद भारत के पूर्व दिग्गज प्लेयर हरभजन सिंह का बयान आया और उन्होंन शार्दुल से माफी मांगी.
हरभजन ने क्यों मांगी शार्दुल से माफी?
पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद पहले एयर इंडिया के कर्मचारी रह चुके हैं. इसी वजह से उन्होंने शार्दुल ठाकुर से माफी मांगी और उनको सपोर्ट करने के लए कहा. हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- मेरे प्रिय हम सुनिश्चित करेंगे कि आपको आपका बैग मिल जाए और हमारे कर्मचारी आपकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे .. असुविधा के लिए खेद है .. (पूर्व एयरइंडियन भज्जी) हम आपसे प्यार करते हैं.
इस ट्वीट के बाद शार्दुल ठाकुर ने हरभजन सिंह को जवाब दिया- भज्जी पाजी को प्यार मेरी एयरलाइंस कंपनी के स्टाफ ने मदद की है, और मेरा सामान मिल गया है. आपका बहुत शुक्रिया. आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होने जा रहा है. इससे पहले कहा जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं.