Hardik Pandya Lifestyle: भारतीय क्रिकेट टीम के रॉकस्टार प्लेयर कहे जाने वाले हार्दिक पंड्या, एशिया कप के इंडिया-पाक के बीच खेले गए मैच में शानदार पारी खेलकर खासा चर्चा में बने हुए हैं. पंड्या अपने लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. वे ब्रांड एंडोर्समेंट फीस के तौर पर हर दिन के हिसाब से 2 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ही हैं.


रवैये की वजह से टीम से ड्रॉप हुए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पंड्या जिन्हें कभी बिगड़ैल लड़कों में गिना जाता था. एक शो की वजह से जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही टीम से बाहर निकाल दिया गया था, उनके रवैये के वजह से अंडर-13 से लेकर अंडर-17 और जूनियर स्टेट टीम से भी ड्रॉप किया जा चुका है. लेकिन, इन सब के बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए, पहले आईपीएल में अपनी टीम को विनर बनाया.


गांवों में खेलकर कमाते थे 400 रुपए


आर्थिक रूप से कमज़ोर घर से आने वाले हार्दिक, शुरुआती दिनों में गुजरात के गांवों में होने वाले लोकल टूर्नामेंट में खेला करते थे. गांवों के बीच होने वाले इन टूर्नामेंट का कोई नाम नहीं होता था. वे झांबुजा इलेवन जैसी टीम से खेलते थे. उन्हें हफ्तें भर खेलने के 400 रुपए मिलते थे और मैच वेन्यू तक पहुंचने के लिए वो किसी भी ट्रक के ऊपर बैठकर चले जाया करते थे. मैच के बाद भूख लगती तो मैगी खाकर पेट भर लिया करते थे.


करीब 15.50 करोड़ रुपए की गाड़ियों के मालिक



आज उनके पास शानदार लग्ज़री कारों और पेटेक फिलिप, रॉलेक्स जैसी महंगी घड़ियों का कलेक्शन है, उनका कार कलेक्शन करीब 15.50 करोड़ रूपए की कीमत का है. जिसमें 4 करोड़ की लेंबोर्गिनी से लेकर 6.15 करोड़ रुपए की रॉल्स रॉयस तक है.


पाक के खिलाफ खेलकर बढ़ी वैल्यू


2014 में जब पहली बार हार्दिक आईपीएल ऑक्शन में गए तो उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था. फिर अगले साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा जिसके बाद हार्दिक पंड्या ने मुकेश अंबानी वाली इस फ्रेंचाइजी के लिए सात सीजन खेले. इस साल पंड्या को गुजरात टाइटन्स ने 15 करोड़ रूपये में लिया है. जीक्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक आठ सीज़न में उन्होंने आईपीएल से कुल 59 करोड़ रुपए कमाए हैं. पाक के खिलाफ मुकाबले के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू में 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. हार्दिक फिलहाल 8-10 ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं. इसके अलावा उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी एड की फीस लगभग 40 लाख रुपए प्रति पोस्ट है.


शादी के बंधन में बंधे पंड्या


 



हार्दिक पंड्या ने 2020 की शुरुआत में अपनी इंगेजमेंट की खबर शेयर कर फैंस को चौंका दिया था. हार्दिक ने एक्ट्रेस नताशा को एक क्रूज में घुटने के बल बैठ कर प्रपोज किया था. जिसके बाद हार्दिक के इस अंदाज़ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 31 मई 2020 को कपल ने बताया कि दोनों ने शादी भी कर ली. 30 जुलाई 2020 को नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम 'अगस्त्य' रखा है.



इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.