ICC World Cup 2023: इस बार ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्वालिफायर मैच जिम्बाब्वे में हो रहा है. क्वालीफायर मैच खेलने वाले सभी टीमों में से सिर्फ दो टीम ही वर्ल्ड कप खेलने भारत जाएगी. जिसमें से दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और एक बार चैंपियन श्रीलंका भी शामिल है.दोनों देश वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बहुत मशक्कत कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं मेजबान जिम्बाब्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया. तो वहीं पर लगातार दो मैच हार कर वेस्टइंडीज लगभग वर्ल्ड कप से बाहर हरो गया है.


आपको बता दें कि जब "वेस्टइंडीज की टीम जिम्बाब्वे खेलने जिम्बाब्वे पहुंची थी तब वहां के सहायक कोच ने कहा था कि  इससे बुरा क्या होगा"? और कोच को साबित करने में टीम को सिर्फ 10 दिन ही लगा. जब वेस्टइंडीज की टीम मेजबान जिम्बाब्वे से हारा था तो क्रिकेट जानकारों का कहना था कि  वेस्टइंडीज की टीम नीदरलैंड को हराकर वापसी कर लेगी. लेकिन क्रिकेट में ऐसा कतई नहीं होता है कि अनुमान के हिसाब से मैच हो जाए. नीदरलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर के वेस्टइंडीज के रथ को लगभग रोक दिया है. 


Ind Vs Wi: वेस्टइंडीज के ये पांच बॅालर इंडिया के लिए है खतरनाक, दर्ज है ये खास रिकॅार्ड



इस कारण से होना पड़ेगा बाहर
क्वालिफायर मैच के सुपर -6 में Srilanka, Scotland और Oman की टीम दूसरे ग्रुप में पहुंची है. जब तक वेस्टइंडीज की टीम इन तीनों को हराती है तो भी विंडीज टीम का सिर्फ 6 प्वाईंट ही होगा. और जिम्बाब्वे अगर दो मैच जीती है तो वो फाइनल में पहुंचेगी और वेस्टइंडीज टीम को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. 


दूसरी बार लगेगा वेस्टइंडीज को बड़ा झटका
अगर दो बार के वर्ल्ड चैंपियन Westindies की टीम लगभग इस साल भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. और इससे पहले  Westindies की टीम टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है.टी 20 world cup में Westindies के खेल को बिगाड़ा था Ireland और Scotland ने और इस बार एकदिवसीय वर्ल्ड कप में मेजबान जिम्बाब्वे और Netharland है.