IND vs AUS 3rd and 4th Match Squad: तीसरे और चौथे टेस्ट में ये प्लेयर्स बाहर; BCCI ने किया स्क्वाड का ऐलान
IND vs AUS 3rd and 4th Match Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीसरा और चौथा टेस्ट खेला जाना है. इससे पहले बीसीसीआई ने स्क्वाड्स का ऐलान किया है. इस स्क्वाड में दो प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है जिनके बारे में पहले कयास लगाए जा रहे थे.
IND vs AUS 2nd and 3rd Match Squad: टीम इंडिया ने पहला और दूसरा मैच जीत लिया है. अब बीसीआई ने तीसरे मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसके शुरूआती दो मैच की जीत से हुई है. आने वाले दो सीरीद में दो अहम प्लेयर्स को जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन दोनों को ही बाहर रखा गया है.
बीसीसीआई ने तीसरे और दूसरे टेस्ट के स्क्वाड का किया ऐलान
पहला प्लेयर जिसे स्क्वाड में जगह नहीं मिली है वह जसप्रीत बुमराह हैं. जस्प्रीत काफी वक्त से चोटिल चल रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह चौथे और तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं. लेकिन वह अभी भी अनफिट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह की कमर में चोट है जिसके कारण वह खेल नहीं पा रहे हैं.
इस प्लेयर को भी रखा गया बाहर
वहीं दूसरा प्लेयर जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे ते वह सरफराज खान हैं. ऐसा माना जा रहा था कि सरफराज को टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे मैच में जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सरफराज मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं वह टीम इंडिया की अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. सरफराज 2009 के दौरान नोटिस में आए उन्होंने हैरिस शील्ड गेम में 439 स्कोर किया. उस वक्त वह मात्र 12 के थे. सरफराज ने रणजी ट्रॉफी में एक बार ट्रिपल शतक दो बार डबल शतक और तीन बार शतक जड़े हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड (IND vs AUS 3rd and 4th Test Squad)
रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल, एस गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (डब्ल्यूके), आर जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (डब्ल्यूके), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव.