IND Vs AUS: एडिलेड में होगा धमाल, दिखेगा ये खास नजारा...., पिंक बॉल मैच में टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू!
Adelaide Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया नई रणनीति के साथ मैदान पर ऊतरने की तैयारी में है. यह मुकबला पिंक बॉल से डे-नाइट होगा. इस खास मैच में 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पहली बार पिंक बॉल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम का ये पांचवां पिंक बॉल टेस्ट होगा. इससे पहले खेले गए चार मैचों में भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा खबर को नीचे स्क्रॉल कर के जानें.
IND Vs AUS, Adelaide Test: पर्थ को फतह करने के बाद टीम इंडिया की नजर एडिलेड टेस्ट पर है, जो 6 दिसंबर से शुरू होगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच पिंक बॉल से डे-नाइट खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकती है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच से सीरीज में वापसी करते हुए नजर आएंगे. साथ ही धमाकेदार अंदाज में सीरीज की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया इस खास मैच में नई रणनीति के साथ मैदान पर ऊतरेगी. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे. लेकिन, पिंक बॉल टेस्ट में 5 खिलाड़ियों डेब्यू कर सकते हैं.
इससे पहले दोनों टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट में आमना-सामना हो चुका है. इस मैच में भारतीय टीम महज 36 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. लेकिन, इस बार टीम इंडिया अलग लय नजर आ रही है. भारतीय टीम ने सीरीज का बेहद शानदार अंदाज में आगाज करते हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराकर पांच मैचों की इस हाई प्रोफाइल सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. आइए जानते हैं वे पांच खिलाड़ी कौन हैं जो पिंक बॉल टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं.
पर्थ टेस्ट में राहुल-जायसवाल का रिकॉर्ड साझेदारी
ओवल, एडिलेड में खेला जाने वाला डे -नाइट टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है. अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर वह पहला मैच नहीं खेल सके थे. वहीं, भारत के नंबर-3 बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे में चोट की वजह से पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. अब दूसरे मैच में भी गिल का खेलना संदिंग्ध है, क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें कुछ और हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी है. हालांकि, रोहित की वापसी के बाद बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत विकेटकीपर केएल राहुल ने की थी. इन दोनों की जोड़ी ने मैच के दूसरी पारी 200 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.
एडिलेड टेस्ट में ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं
अब एडिलेड टेस्ट में रोहित आने के बाद पहले टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले देदत्त पड्डिकल का पत्ता कटना तय माना जा रहा है. ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी राहुल संभालते हुए दिख सकते हैं. इसके अलावा पर्थ टेस्ट में खेलने वाले 10 खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अगर, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव होता है तो कम से कम 5 खिलाड़ियों का डे नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट में डेब्यू होगा. यानी ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
ये 5 खिलाड़ी युवा ऑपनर यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर केएल राहुल, उभरते हुए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. हालांकि, इन खिलाड़ियों ने पर्थ टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. यही कारण है कि इन खिलाड़ियों का एडिलेड टेस्ट में भी खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है.
पिंक बॉल टेस्ट किस टीम का रिकॉर्ड बेहतर
भारत ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 12 पिंक बॉल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कंगारूओं ने से 11 मैचों में जीत दर्ज की है और एक मैच में हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल टेस्ट में इसी साल वेस्टइंडीज ने हराया था. यानी पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टीम इंडिया से काफी बेहतर है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पिछली पिंक बॉल टेस्ट में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले पाती है या नहीं.