IND vs AUS Final Free Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 10 मैचों में जीत दर्ज कर अजेय है. जबकि ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो मैचों में हार का सामना किया. लेकिन उसके बाद अच्छी वापसी कर अपने सभी आठ मुकाबलों में जीत हासिल की और फाइनल तक सफर तय किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा. जबकि टॉस लाइव एक्शन से ठीक आधा घंटे पहले दोपहर 1:30 बजे होगा.  लेकिन ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के मन सवाल होगा कि मैच और टॉस लाईव कैसे देखें वो भी फ्री? तो आइए जानते हैं.


यहां पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइल मैच को आप मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं. साथ ही आप JIO TV पर भी ये सुविधा उपलब्ध होगी.


भारत में टीवी पर यहां देखें लाइव मैच 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल का लाइव सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. सात ही डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप मैच का आनंद ले सकते हैं.


स्टार स्पोर्ट्स इतने चैनलों पर करेंगे सीधा प्रसारण
SS1 हिंदी (SD+HD), SS1(HD+HD), SS1 तेलुगु, SS1 तमिल, SS1 कन्नड़, SS2 (HD+SD), स्टार गोल्ड एसडी, स्टार सुवर्णा प्लस, एसएस1 तमिल एसडी+एचडी, स्टार मां गोल, एसएस1 तेलुगु एसडी+एचडी, एसएस1 कन्नड़ एसडी.


भारत संभावित प्लेइंग 11 ( India Probable Playing 11 )
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.


ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 ( Australlia Probable Playing 11 )
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.