IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल शुरू होते ही रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
IND vs AUS World Cup 2023 Final: कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. भारतीय ऑपनर रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए कुछ ही देर में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.रोहित ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली.
ICC Cricket World Cup 2023: मेजबान भारत बनाम पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइन मुकाबला शुरु हो चुका है. कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. भारतीय ऑपनर रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए कुछ ही देर में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा बतौर कप्तान एकदिवसीय विश्व कप के एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपना विकेट ऑलराउंडर मैक्सवेल को दे दिया. लेकिन रोहित ने इस मैच में ICC वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. उन्होंने ये कारनामा 11 मैचों में कुल 597 रन बनाकर किया. रोहित ने इस रिकॉर्ड के साथ न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग समेत एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है.
1. केन विलियमसन ( न्यूजीलैंड ) : विश्व कप 2019 में 578 रन बनाए थे.
2.महेला जयवर्धने ( श्रीलंका ) : विश्व कप 2007 में 548 रन बनाए थे.
3.रिकी पोंटिंग ( ऑस्ट्रेलिया ) : विश्व कप 2003 में 539 रन बनाए थे.
4.एरोन फिंच ( ऑस्ट्रेलिया ) : विश्व कप 2019 में 539 रन बनाए थे
लड़खड़ाती पारी को कोहली और राहुल ने संभाला
बहरहाल, इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. ऑपनर शुभमन गिल महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि कप्तान रोहित शर्मा फिर से एक बार अपने अर्धशतक से चूक गए.हालांकि, उन्होंने 47 रनों की तूफानी पारी जरूर खेली. उसके तुरंत बाद तीसरे विकेट के रूप में श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने भी रनों का योगदान दिया.
लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर लड़खड़ाई हुई पारी को संभाला.इस ख़बर को लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 29 ओवर में 159 रन बनाकर अपने टॉप ऑर्डर के चार विकेट गंवा चुकी थी. कोहली 63 बॉल खेलकर 54 रन बनाकर आउट हो गए.