IND vs AUS Highlights: कैसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मैच? जानें पूरी हाइलाइट्स
IND vs AUS Highlights: IND बनाम AUS तीसरा वनडे राजकोट में खेला गया. कंगारू टीम ने आखिरी मैच में जीत दर्ज कर भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया. हालांकि, भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इस मैच में मिचेल मार्श ने 96 रनों की शानदार पारी खेली.
IND vs AUS Highlights: IND बनाम AUS के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज समाप्त हुई.आस्ट्रेलिया ने राजकोट में तीसरा और आखिरी वनडे मैच 66 रनों से जीत लिया. हालांकि, भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज दोनों देशों के लिए बहुत अहम था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 353 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 286 रनों पर ऑलआउट हो गई.
भारत की तरफ से विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त बॅालिंग करते हुए चार अहम विकेट झटके जिसकी बदौलत भारतीय टीम लक्ष्य का पीछ करने में असफल रही.
भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए से मेहमान टीम को 352/7 पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में बहुत मजबूत स्थिति में था. मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने तेजी से रन बनाए.दोनों ने मिलकर 137 रनों की अहम साझेदारी की, लेकिन मार्श शतक बनाने से चूक गए. मार्श 96 रन बनाकर पर कुलदीप यादव के बॅाल पर आउट आउट हो गए, इसके तुरंत बाद स्मिथ भी 74 रनों पर मोहम्मद सिराज के बॅाल पर आउट हो गए. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और ऑपनर डेविड वार्नर ने भी शनादार बल्लेबाजी की. दोनों ने तेजी से अर्धशतक बनाए.भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए.
दबाव में निखरे कप्तान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज थे जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में लाने में कामयाब रहे. उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में 81 रनों की शानदार बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया. ऐसे में एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि रोहित शर्मा एण्ड कंपनी के सामने बड़ा लक्ष्य होगा तो टीम कैसा प्रदर्शन करेगी.