IND vs AUS Weather: विशाखापट्टनम में पहले टी20 मैच में बारिश बनेगी विलेन! जानें मौसम और पिच रिपोर्ट
India vs Australia Visakhapatnam Weather And Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश बाधा डाल सकती है. ये मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा. ऐसे में आइए जानते हैं विशाखापट्टनम का मौसम कैसा रहेगा.
IND vs AUS Weather And Pitch Report: आईसीसी विश्व कप 2023 के खत्म होने के महज तीन दिन बाद भारत की मेजबानी में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में 23 नवंबर को होगा. लेकिन इस मैच में दर्शकों को मौसम में बदलवा की वजह ले परेशानी हो सकती है. हालांकि, क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि पूरी मैच देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, विशाखापट्टनम में 23 नवंबर को बारिश होने की संभावना है और इस मैच के शुरुआत में बारिश बाधा डाल सकती है. लेकिन मैच धूलने की संभावना नहीं है.
विशाखापट्टनम में बारिश डालेगी खलल
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 नवंबर के दोपहर में विशाखापट्टनम और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे और शाम 5 बजे के बीच कभी बारिश हो सकती है.
अच्छी खबर यह है कि मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश बंद होने की संभावना है. जबकि मैच के दौरान यानी शाम 7 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक बादल छाए रहने का अनुमान है. अगर मैच से पहले बारिश होती है तो टॉस में देरी हो सकती है.
विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए बहुत अनुकूल मानी जाती है. जबकि इस विकेट पर ओस बड़ी चुनौती होगी. जबकि इस मैदान की छोटी बाउंड्री बलेलबाजों को काफी मदद करती है. वहीं इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की पिछले 10 मुकाबलों में औसत स्कोर 132 रहा है. जबकि दूसरी पारी बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां पर 67% मैच जीतती है, इसी वजह से यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं
टीम इंडिया की संभावित इलेवन
ऋतुराज गायकवाड ( Ruturaj Gaikwad ), यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ), ईशान किशन ( Ishan Kishan/ WK ), सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar yadav/Captain), तिलक वर्मा ( Tilak verma ), रिंकू सिंह ( Rinku Singh ), वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sunder ), अक्षर पटेल ( Axar Patel ), अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh ), प्रसिद्ध कृष्णा ( Prasidh Krishna ), आवेश खान ( Avesh Khan ) .