IND vs BAN Head To Head: किसकी होगी जीत और किसे मिलेगी मात, जानें क्या कहते हैं ODI आंकड़े?
IND vs BAN Head To Head: भारत ( IND ) बनाम अफगानिस्तान ( AFG ) के बीच वर्ल्ड कप का 17वां मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम, पुणे में होगा. ऐसे हम आपके लिए लेकर आए हैं दोनों टीमों के बीच 35 सालों का वनडे रिकॅार्ड, जो आपको बताएगा कौन किस पर कितना भारी है?
IND vs BAN Head To Head: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत ने बेहतरीन शुरुआत की है. टीम इंडिया ने अपने तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है. पिछले मैच में मेन इन ब्लू ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार आठवीं बार हराकर रिकॉर्ड को कायम रखा. जबकि पहले मुकाबले में नेऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में करारी शिकस्त दी थी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश टीम की शुरुआत टूर्नांमेंट में कुछ खास नहीं रही है. शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद बांग्लादेश तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया था. अब ऐसे में बांग्लादेश टीम की नज़र भारत के खिलाफ जीत पर होगी.
हालांकि, ये मैच जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम इंडिया इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है. कप्तान रोहित, विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी अच्छे फॉर्म में हैं. वहीं गेंजबाजी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने आक्रमक बॉलिंग की है. इस मौके पर हम आपको भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पुणे में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के 17वें मैच से पहले दोनों के बीच अभी तक खेले गए ओडीआई मौचों के हेड-टू हेड के बारे में बताएंगे. आइए जानते है.
ODI में IND बनाम BAN हेड-टू-हेड
एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अभी तक 35 साल में 40 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम का पलरा ज्यादा भारी है. भारत ने 35 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश ने 8 मुकाबले में जीत हासिल की है.वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है.
वर्ल्ड कप में IND vs BAN के बीच हेड टू हेड
वर्ल्ड में टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत की है, वहीं बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है.बांग्लदेश के नजरिए से ये मुकाबला उनके लिए बहुत अहम है, जबकि भारत इस मैच को जीतकर अपने लय को बरकरार रखना चाहेगा.
बहरहाल, वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं, इसमें भी टीम इंडिया का पलरा भारी है. भारत ने 3 मैचों में जीत हासिल की है तो बांग्लादेश टीम सिर्फ एक मैचों में भारत को हराने में कामयाब हुई है.
भारत में कौन किस पर भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे में पहला मुकाबला साल 1990 में खेला गया था. तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं.यहां भी भारतीय टीम बांग्लादेश से 3-0 आगे है.