IND vs BNG Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज पूरी होने के बाद अब दोनों टीमें टेस्ट मैच खेलने जा रही है. जानकारी के मुताबिक पहला मैच आज यानी 14 दिसंबर को सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगा. अब सवाल पैदा हो रहा है कि भारत की ओर से ओपनिंग करने कौन आएगा? जानकारी के लिए बता दें रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कप्तानी केएल राहुल को दी गई है.


इन दो खिलाड़ियों का मौका मिल सकता है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें रोहित शर्मा की जगह भारत ए में खेल चुके अभिमन्यु ईश्वरन को रखा गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल ओपनिंग में अपने साथ शुभमन गिल्ल या फिर ईश्वरन को जगह दे सकते हैं. बैटिंग ऑर्डर में तीसने नंबर पर उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को जगह मिल सकती है. जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं.


ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम दो ही तेज गेंदबाजों के साथ मैच में उतर सकती है. चंटगाव की पिच को लेकर कहा जाता है कि ये स्पिनर्स के हक में ज्यादा रहती है. ऐसे में टीम के लिए अक्षर, अश्विन और कुलदीप यादव बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले हुए वनडे में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब ये मैच काफी अहम हो जाते हैं.


बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्क्वाड


केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट,  श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव.


बांग्लादेश टीम


शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, एबादत हसन, खालिद अहमद, रहमान रजा, शरीफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली, जाकिर हसन, लिटन दास, हसन जॉय, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल शंतो, नुरुल हसन.