IND vs ENG: पहले हार.., अब टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका; ICC ने हैदराबाद टेस्ट में बुमराह को पाया दोषी
Jasprit Bumrah Violating ICC code Conduct: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया है. हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन पेसर बुमराह पर ICC रूल्स तोड़ने का इल्जाम लगा.
Jasprit Bumrah Violating ICC code Conduct: रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड ने पहले मैच में 28 रनों से शिकस्त दी. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदारबाद में खेला गया था. मेहमान टीम पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी की और भारत को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस हार से भारत को भारी नुकसान हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भारत नंबर-2 से नंबर-5 पर खिसक गई है. अब टीम इंडिया को एक और बहुत बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ( International Cricket Council ) ने कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया है. हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन पेसर बुमराह पर ICC रूल्स तोड़ने का इल्जाम लगा. वहीं, अब इसके लिए बुमराह को अधिकारिक तौर पर फटकार का सामना करना पड़ा है.
क्या है पूरा मामला?
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 81वें ओवर में जसप्रीत बुमराह जानबूझकर ओली पोप के रास्ते में आ गए. इसके बाद दोनों के बीच टकराव हो गया. जिसके बाद आईसीसी ने बुमराह को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के मुताबिक दोषी पाया, इसके लिए उन्हें आईसीसी ने फटकार लगाई. साथ ही काउंसिल ने बुमराह के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा. बता दें कि बुमराह यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध है.
बुमराह पर ये इल्जाम चारो अंपायरों ने लगाया था, जिसमें मैदानी अंपायर क्रिस गैफ़नी ( Chris Gaffney )और पॉल रिफ़ेल ( Paul Riffel ) समेत तीसरे और चौथे अंपायर माराइस इरास्मस ( Marais Erasmus ) और रोहन पंडित (Rohan Pandit ) शामिल हैं.
फैंस के लिए अच्छी खबर
गौरतलब है कि, हैदराबाद टेस्ट में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बुमराह ने बतौर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन रहा है, उन्होंने दोनों पारियों में टोटल 6 विकेट चटकाए. बहरहाल, भारत और बुमराह के फैंस के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि तेज गेंदबाज को फाइन नहीं लगा है.