IND vs Eng 4th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट सीरीज का आज तीसरा दिन है. टीम इंडिया की पहली पारी 307 रन पर खत्म हो गई है. लंच से ठीक पहले इंडिया ने अपना आखिरी विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में खोया, जिन्होंने 90 रनों की अहम पारी खेली है. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की लीड मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड ने रांची टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत रखी है. पहले दो दिन इंग्लैंड फ्रंटफुट पर रही. यहां से टीम इंडिया को मैच में अपनी पकड़ बनानी है, तो गेंदबाजों को दमखम दिखाना होगा. भारत की पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. ध्रुव ने अपनी 90 रन की पारी में 147 गेंदों का सामना किया. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी जड़े.


ध्रुव जुरेल चला बल्ला
ध्रुव जुरेल (90 रन) और फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (73 रन) की बदौलत टीम इंडिया ने 307 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़े. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए. जबकि टॉम हार्टले को 3 और एंडरसन को 2 विकेट मिला है. 


रांची टेस्ट में India की प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.


चौथे टेस्ट मैच के लिए England की प्लेइंग-11
जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.


IND vs ENG टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st Test: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd Test: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd Test: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th Test: 23-27 फरवरी, रांची
5th Test: 7-11 मार्च, धर्मशाला