IND vs ENG Semi Final 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 World Cup 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत ने 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड से दो साल पहले का बदला भी ले लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो साल पहले की हार का लिया बदला
दरअसल, दो साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमिफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था, लेकिन अब भारतीय टीम ने उस हार का बदला लेकर फाइनल में एंट्री कर ली है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रेविडेंस स्टेडियम में खेला गया.


103 रन पर सिमटी इंग्लैंड
इग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का टारगेट दिया. वहीं, जवाब में इंग्लैंड 16.4 ओवरों में ही 103 रनों पर सिमट गई.  इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए. भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेज बल्लेबाजों को जरा सा भी मौका नहीं दिया. 50 रन के भीतर आधी टीम ढेर हो गई. अंग्रेज टीम के कप्तान सिर्फ 23 रन ही बना सकें. वहीं, हैरी ब्रूक ने 25, जोफ्रा आर्चर ने 21 और लियाम लिविंगस्टोन ने 11 रन जोड़े. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. दूसरी तरफ भारतीय स्पिनर  कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके. 


रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी
वहीं, भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली थी. कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 47, हार्दिक पांड्या ने 23 रन और रवींद्र जडेजा ने 17 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि जोफ्रा आर्चर, सैम करन रीस टॉप्ली और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लेने में सफल हुए.