Ind vs NZ ODI: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में हार्दिक पंड्या के साथ जो हुआ उसपर वॉर चल रहा है. लोगों का कहना है कि हार्दिक पंड्या आउट नहीं थे और उन्हें आउट दे दिया गया. आपको बता दें हार्दिक 40वें ओवर में 26 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेय मिशेल ने लिया. आपको बता दें मिशेल 40 वें ओवर की चौथी गेंद डाल रहे थे. इसी दौरान हार्दिक पंड्या आउट हो गए.


हार्दिक पंड्या थे नॉट आउट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. शुरूआती ऑर्डर में केवल शुभमन गिल्ल कमाल कर पाए और शतक के बाद भी खेलते रहे. एक तरफ वह टिके हुए थे वहीं हार्दिक को तेजी से रन बनाने थे. लेकिन मिशेल की नीची गेंद पर वह आउट हो गए. जिसके बाद लोग लगातार थर्ड अंपायर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों  का कहना है कि बॉस स्टंप से काफी ऊपर थी तो हार्दिक कैसे आउट हुए.



सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू


वाइस कैप्टन हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग सा सिलसिला तेज हो गया है. लोगों का कहना है कि ये कौनसा नशा है? एक यूजर वीडियो शेयर करता हुआ लिखता है- "ये आउट कैसे हो सकता है". वहीं दूसरा यूजर लिखता है बेदर खराब अंपायरिंग, ये तो क्लियर नॉट आउट है. हालांकि हार्दिक काफी अच्छा खेल रहे थे.



कैसा रहा प्रदर्शन?


अगर बात करें शुरूआती ऑर्डर की तो रोहित शर्मा 38 पर 34 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहील 10 गेंदों पर 8 रन बनाकप आउट हुए. ईशान किशन भी ज्यादा खास नहीं चल पाए और 5 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद आए सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 31 रन जड़े.