India vs Pakistan Asia Cup: कल एशिया कप (Asia Cup 2022) का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. इस मैच को लेकर लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कल किस टीम को जीत मिलेगी और किसको हार ये देखना काफी दिलचस्प होगा. कई जानकारों का मानना है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोचक हो सकता है. क्योंकि पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और फखर जमान (Fakhar Zaman) एक्स फैक्टर माने जा रहे हैं. वहीं भारत की टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को अहम माना जा रहा है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच मैच काफी संस्पेंसफुल हो सकता है.


Virat Kohli का वीडियो वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच से पहले कई खिलाड़ियो के प्रैक्टिस करते फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का वायरल हो रहा है जिसमें वह एक खास शॉट की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. युजवेंद्र चहल उन्हें बॉलिंग कर रहे हैं. इस वीडियो में वह विराट रिवर्स स्वीप मारते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह वीडियो एशिया कप से पहले का है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. कई लोगों का मानना है कि विराट के लिए कल का मैच काफी अहम होने वाला है. अगर वह नहीं खेलते हैं तो उनको बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.



India Playing 11- भारत के ये प्लेयर्स करेंगे प्रहार


कल बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें कई खिलाड़ी प्रैक्टिस सकते नजर आ रहे थे. कई लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ यह प्लेयर्स प्लेइंग 11 में हो सकते हैं. इन तस्वीरों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav), विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), जवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और अवेश खान (Avesh Khan) थे.