Virat Kohli ODI Hundred Record: विराट कोहली ने करोड़ों फैंस को अपने बर्थडे पर खास तोहफा दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर एकदिवसीय प्रारूप में इतिहास रच दिया है. उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली ने ये उपलब्धि 277 पारियों में हासिल कर ली. जबकि सचिन तेंदुलकर ने ये कारनाम 452 पारियों में किया था. खास बात यह है कि कोहली ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय शतक भी ईडन गार्डन्स में ही लगाया था. अब क्रिकेट के भगवान की बराबरी भी इसी ग्राउंड पर की है.    


विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बोर्ड पर लगाए. ऑपनर रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की. रोहित 26 गेंदों में तूफानी पारी खेलकर 40 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरी तरफ से शुभमन गिल भी जल्दी पवेलियन लौट गए.   


वहीं तीसरे और चौथे नंबर के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 134 रन की अहम साझेदारी हुई. इस साझेदारी को लुंगी एनगिडी ने तोड़ दिया. एनगिडी ने अय्यर को 77 रनों पर आउट कर दिया. कोहली ने अर्धशतक बनाने के लिए 67 गेंदों का सामना किया. जबकि उन्होंने 119 गेंदों में अपने ऐतिहासिक शतक को पूरा किया. 


रविंद्र जडेजा ने 29 और सूर्यकुमार यादव ने 22 रनों की छोटी पारी खेली , हालांकि ये बहुत अहम पारी थी. 


विराट ने इस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे सेंचुरी
विराट कोहली ने ODI में सबसे ज्यादा 10 सेंचुरी श्रीलंका के खिलाफ लगाई हैं. जबकि दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 9 शतक वेस्ट इंडीज के खिलाफ जड़े हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 और बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच-पांच सेंचुरी लगाई हैं. पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ 3-3  शतक और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक लगाया है.