IND W vs WI W T20 World Cup Match Live Streaming: टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड का दूसरा मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलने वाली है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था और सात रनों से शिकस्त दी थी. वहीं बात करें वेस्ट इंडीज की तो टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) इस वक्त फॉर्म में चल रही हैं और वह इस मूमेंटम को हर हाल में कामय रखना चाहेंगी. वहीं दूसरी ओर पहली मैच में हार के बाद वेस्ट इडीज बिलकुल नहीं चाहेगी कि वह ये मैच भी हार जाए. हम आपको भारत बनाम वेस्ट इंडीज़ लाइव मैच से जुड़ी पूरी डीटेल देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.


कब हो रहा है भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला (Ind W vs WI W T20 world cup 2023 Date)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies Women T20 world cup Match) के बीच मुकाबला आज यानी 15 फरवरी को होने वाला है. दोनों टीमें वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं.


भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला टी20 मुकाबला कहां हो रहा है? (Ind vs WI Women T20 world cup 2023 match Place)


भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला टी20 वर्ल्ड साउथ कप (Ind vs WI W T20 World cup) साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड, कैपटाउन में होने जा रहा है.


इंडिया और वेस्टइंडीज के बीत मुकाबला कब शुरू होगा? (India vs West Indies T20 World Cup Match Time)


आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेट टीम (Ind W vs WI W T20 World Cup 2023) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला आज शाम साढ़े 6 बजे शुरू होगा. इससे पहले 6 बजे टॉस कराया जाएगा. उसी दौरान प्लेइंग 11 का ऐलान होगा.


Ind vs WI W Match Live streaming: इंडिया और वेस्टइंडीज का मैच लाइव कहां देखें?


अगर आप इस मैच को टीवी पर देखने वाले हैं तो आपको बता दें इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स (Ind vs WI W 2023 T20 World Cup Live telecast) नेटवर्क पर होने जा रहा है. वहीं आप इस मैच को (Ind vs WI Women World Cup Match 2023 Live) मोबाइल या लैपटॉप आदि पर देखने का विचार बना रहे हैं तो इसे डिजनी प्लस हॉटस्चार पर देख सकते हैं.


टीम इंडिया की स्क्वाड (Team India Women Squad in T20 WC)


अरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार,  यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा.