Most Wins in Asia Cup: एशिया कप का शेड्यूल एसीसी ने आखिरकार काफी खींचतान के बाद कर दिया है. इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त  मुल्तान में होगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही है.  क्या आपको पता है एशिया कप की शुरुआत कब हुई? आइये जानते हैं अभी तक सबसे सफल टीमें कौन-कौन सी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सात बार कप पर किया कब्जा
एशिया कप की शुरुआत वर्ष 1984 में हुआ था. इस टूर्नामेंट का अभी तक 15 सीजन खेला जा चुका है. सबसे ज्यादा इस ट्रॅाफी पर कब्जा भारतीय टीम ने टोटल 7 बार किया है.भारत ने एशिया कप का सबसे पहला सीजन 1984 में जीतने के बाद साल 1988, 1991, 1995, 2010, 2016 और 2018 में कप पर कब्जा किया. भारत तीन बार फाइनलस में पहुंच कर के उपविजेता रहा.


भारत के इन 5 बॅालरों का चोट की वजह से तबाह हुआ करियर


 



दूसरी सबसे सफल टीम
एशिया कप में दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका है. श्रीलंकाई  टीम ने 1986 में दूसरा सीजन जीतकर कप पर कब्जा किया था उसके बाद से लेकर अब तक श्रीलंका टीम ने 6 बार ट्र्रॅाफी पर कब्जा किया.श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में कप पर कब्जा जमाया, साथ ही फाइनल में 6 बार पहुंचकर हार का मजा चखा  है.


इस टीम के नाम भी दो ट्रॅाफी 
वहीं एशिया में तीसरा नाम आता है पाकिस्तान का. पाक तीसरी सफल टीम है, इसने एशिया कप की ट्रॅाफी पर दो बार कब्जा किया है. पाकिस्तान टोटल पांच बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन सिर्फ दो बार ही साल 2000 और 2012 में सफलता हाथ लगी.वहीं तीन बार हार का सामना करना पड़ा है.


तीन बार फाइनल में पहुंच कर नहीं जीता कप
एशिया कप में इन तीन देशों के अलावा किसी भी टीम ने फाइनल नहीं जीता है. हालांकि उभरता हुआ टीम बांग्लादेश तीन बार फाइनल में पहुंचा है.