IND vs NZ: कांटे की टक्कर के बाद जीता भारत, सूर्यकुमार यादव ने पांड्या को लगाया गले, Video वायरल
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंट के दरमियान कांटे का मैच चला. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को गले लगा लिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकटों से हरा दिया. इस जीत के बाद भारत और न्यूजीलैंड 1-1 से बराबरी पर चल रहे हैं. दोनों टीमें सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेंगी.
भारत ने हासिल की जीत
सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंट ने पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 101 रन बना कर जीत हासिल की.
गले लगाने का वीडियो वायरल
जीत के जश्न में डूबे भारत की टीम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने आखिरी शॉट लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई. उन्होंने आखिर में चौका मार कर भारत को मैच जिताया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को गले लगा लिया. इस वीडियो को BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
मैन आफ दा मैच रहे सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम को भले ही 20 ओवर में 100 रन बनाने का टार्गेट मिला हो लेकिन टीम इंडिया को इसके लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. टीम इंडिया को 101 रन बनाने के लिए 19.5 तक खेलते रहना पड़ा. न्यूलैंड ने खेल के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की. टीम में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 31 गेंदों पर 26 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों पर 15 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Zee Salaam Live TV: