T20 World Cup 2024, IND vs PAK New York Weather Forecast: रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. टीम इंडिया रविवार को टूर्नामेंट के सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में बाबर आजम की टीम पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. इस मैच का पूरी दुनिया के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को रात 8 बजे से शुरू होगा. लेकिन इस मैच के दौरान नसाऊ का मौसम कैसा रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल,  जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होगी तो सबकी निगाहें आसमान की तरफ होगी, क्योंकि इससे पहले यहां पर खेले गए टूर्नामेंट के कई मैचों में बारिश ने खलल डाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, भारत- पाक के मैच के दिन भी आसमान में बादल छाए रहने और  20 फीसदी बारिश का भी अनुमान है.


रविवार को कैसा रहेगा न्यूयार्क का मौसम ( Weather Forecast New York )
इस दौरान उमस खिलाड़ियों को खूब परेशान कर सकती है, खासतौर पर दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को उमस से ज्यादा परेशानी हो सकती है. अगर तापमान की बात करें तो रविवार को न्यूयॉर्क में अधिकतम तापमान 26 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान नीचे भी जा सकता है.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ( India T20 World Cup Squad 2024 )
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा , सूर्यकुमार यादव,  कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी की टीम ( Pakistan T20 World Cup Squad 2024 )
बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब , उस्मान खान, फखर जमान, अबरार अहमद, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद अब्बास अफरीदी,नसीम शाह.