IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 का बिगुल बज चुका है, 23 दिसंबर कोच्चि में खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. इस बार 714 भारतीय और 277 विदेशी समेत कुल 991 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 की नीलामी का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसे बारे में बीसीसीआई ने गुरुवार को ऐलान किया है. आईपीएल प्लेयर रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर, 2022 को बंद हो गया और लिस्ट में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और सहयोगी देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरियों में बांटि गया है. जिसमें कैप्ड इंडियन (19 खिलाड़ी), कैप्ड इंटरनेशनल (166), एसोसिएट (20), अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीजन (91), अनकैप्ड इंटरनेशनल का खिलाड़ी (3), अनकैप्ड इंडियंस (604 खिलाड़ी), अनकैप्ड इंटरनेशनल (88 खिलाड़ी) शामिल हैं.


आईपीएल 2023 ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले 277 विदेशी खिलाड़ियों में अफगानिस्तान (14), ऑस्ट्रेलिया (57), बांग्लादेश (6), इंग्लैंड (31), आयरलैंड (8), नामीबिया (5), नीदरलैंड (7) , न्यूजीलैंड (27), स्कॉटलैंड (2), दक्षिण अफ्रीका (52), श्रीलंका (23), संयुक्त अरब अमीरात (6), वेस्टइंडीज (33) और जिम्बाब्वे (6) के खिलाड़ी शामिल हैं.


खास तौर पर अगर हर एक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी रखने होंगे, तो नीलामी में 87 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकते हैं. जिनमें से सिर्फ 30 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं.


पिछले महीने, फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट पेश की थी. जिसके बाद पता चला कि सनराइजर्स के पास नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसा (42.25 करोड़ रुपये) है, इसके बाद पंजाब (32.20 करोड़ रुपये), लखनऊ (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई (20.55 करोड़ रुपये), चेन्नई (20.45 करोड़ रुपये), दिल्ली (19.45 करोड़ रुपये), गुजरात (19.25 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (13.2 करोड़ रुपये), आरसीबी (8.75 करोड़ रुपये) और केकेआर (7.05 करोड़ रुपये) के पास हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV