IPL Final CSK Vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आज आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस सीजन का आगाज भी इन दोनों टीमों के बीच हुआ था. गुजरात टाइंट्स ने क्वॉलिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. आईपीएल का यह मैच खेलते ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ा इतिहास बना देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर खेलते हुए तो इतिहास बनाते ही हैं लेकिन आज वो मैदान पर उतरते ही अपने नाम कुछ खास रिकॉर्ड कर लेंगे. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स अपना 14वां सीजन खेल रही है और इन 14 सीजन में से चेन्नई सुपर किंग्स 10 बार फाइनल में पहुंची है. यानी आज महेंद्र सिंह धोनी 10वीं बार आईपीएल का फाइनल खेलेंगे. ऐसा करने वाले वो इकलौता कप्तान हैं. इसके अलावा अपने 14 सीजनों में से चेन्नई ने 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. यही वजह है कि महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे सफल कहे जाते हैं. 



चेन्नई सुपर किंग्स 2023 सीजन से पहले 9 बार आईपीएल फाइनल खेला है. जिसमें चेन्नई को 4 बार कामयाबी मिली है. चेन्नई के पास 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी पर आने का मौका है. मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया हुआ है. 


इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की और उपलब्धि की बात करें तो आज धोनी अपना 250वां आईपीएल मैच खेलेंगे. धोनी इतने मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईपीएल के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा ने 243 मुकाबले खेले हुए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर दिनेश कार्तिक हैं उन्होंने 242 मैच खेले हुए हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV