IPL Most Expensive Player: सनराइजर्स हैदराबाद के जरिए पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया है, जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो गए हैं. किमंस ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. जानकारी के लिए बता दें आज आईपीएल की ऑक्शन सेरेमनी हो रही है.


चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई थी ओपनिंग बोली


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 आईसीसी वनडे विश्व कप विजेता कप्तान के लिए उनके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये पर शुरुआती बोली लगाई थी. कुछ देर के लिए हॉल में सन्नाटा छा गया, इससे पहले कि मुंबई ने अपना पैडल बढ़ाया और कुछ ही समय में बोली मुंबई के साथ 3.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.


पैट कमिंस पर कुछ ऐसा रहा ऑक्शन


मुंबई 4.80 करोड़ रुपये की बोली से बाहर हो गई, लेकिन आरसीबी फिर दौड़ में शामिल हो गई और बोली बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी. 7.80 करोड़ रुपये पर चेन्नई सुपर किंग्स बोली से बाहर हो गई. आरसीबी ने सोचा कि उनके पास कमिंस आ गए हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने इसे 8 करोड़ रुपये में पहुंचा दिया. दोनों टीमें कमिंस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थीं, लेकिन सनराइजर्स ने आखिर में 20.50 करोड़ रुपये की विजयी बोली लगाई और पैट उनके पाले में चले गए