Ishan Kishan Double century: बांग्लादेश के  खिलाफ तीसरे ओडीआई में ईशान किशन की बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली है. उन्होंने 131 गेंदों में 210 रन जड़े हैं. ईशान किशन की इस विस्फोटक बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट दिग्गज भी काफी खुश हैं. आपको बता दें इस मैच में ईशान किशन रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट में हैं. ईशान ने अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रोट 160.31 रहा.


ईशन किशन के शतक से सब हैरान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें ईशान किशन ने 126 गेंदों में 200 रन पूरे कर लिए थे. इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है. कई क्रिकेट दिग्गज भी उनके लिए ट्वीट कर रहे हैं. आपको बता दें आज यानी शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा ओडीआई खेला गया. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश के सामने 409 रनों का स्कोर खड़ा किया.


किन सीनियर प्लेयर्स ने दिए रिएक्शन


सचिन तेंदुलकर लिखते हैं एक शानदार पारी! आपने जो आज पारी खेली वह दोगुनी सराहना की हकदार है. विाट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. बहुत बधाई वहीं भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज़ इरफान पठान कहते हैं ईशान किशन की तरफ से बेहतरीन पारी और बेहतरीन शॉट सेलेक्शन.




पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर लिखते हैं 264 खतरे में लग रहे हैं. आपको बताद दें जाफर ने ये ट्वीट उनके आउट होंने से पहले किया था. भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन लिखते हैं ईशान किशन बेहतरीन तरीके से खेला चैंप. इसके अलावा सुरेश रैना लिखते हैं इस तरह का बेहतरीन काम ईशान किशन के अलावा कौन कर सकता है. दोहरे शतक के लिए बधाई.



 



आपको बता दें ईशान किशन ने 9 ओडीआई इनिंग्स खेली हैं जिसमें उन्होंने 111.97 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं. उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलफ ओडीआई डेब्यू किया था. टी20 इंटरनेशनल डेब्यू उनका मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था.