Ishan Kishan: ईशान किशन ने लगाया करियर का पहला दोहरा शतक, 131 गेंदों में बनाए 210 रन
Ishan Kishan Double Century: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगा दिया है.
Ishan Kishan Double Century: भारतीय और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी पारी खेली. ईशान किशन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है. ईशान किशन ने सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. डबल सेंचुरी पूरी होने के बाद ईशान किशन ज्यादा देर नहीं टिक पाए. वो एक लंबा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री के पास कैच आउट हो गए. किशन ने 131 गेंदों में 210 रन बनाए हैं.
शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाज करने उतरे ईशान किशन शुरु से ही तूफानी पारी खेलते दिखे. 210 रनों की शानदार इनिंग में ईशान किशन ने 10 छक्के और 24 चौके लगाए. मैदान और टीवी पर मौजूद दर्शकों ने इस मुकाबले का खूब लुत्फ लिया, क्योंकि मैदान हर कोने में ईशान किशन शॉट लगा रहे थे. जब भी मौका मिला ईशान किशन ने बड़े शॉट खेले.
ईशान किशन ने पहले 50 रन 50 गेंदों में बनाए थे. इसके अलावा उन्हें 100 रनों तक पहुंचने के लिए महज़ 35 और गेंदों की जरूरत पड़ी. यानी उन्होंने 85 गेंदों में शतक जड़ दिया. वहीं अगले 50 रन बनाने में 17 गेंद खर्चीं. यानी उन्होंने 150 रन पूरे करने में सिर्फ 102 गेंदें खेलीं. इसके अलावा उन्होंने 200 रन पूरे करने के लिए महज़ 126 गेंदें खेलीं.
बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. जो शायद उसे उलटा पड़ गया. क्योंकि ईशान किशन ही नहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी तूफानी इनिंग खेली. हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कुछ खास कर पाने में नाकाम साबित हुए. वो 8 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर चलते, जब टीम का स्कोर 13 रन था.
ईशान किशन भारत के ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने डबल सेंचुरी लगाई है. ईशान किशन से पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, उनके बाद वीरेंद्र सहवाग, तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा को नाम आता है. रोहित शर्मा ने अपने करियर में तीन बार डबल सेंचुरी लगाई है. उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है. वहीं अब चौथे नंबर पर ईशान किशान का नाम आ गया है.
ZEE SALAAM LIVE TV